सामना संवाददाता / मुंबई
घातियों ने यह गद्दारी केवल उद्धव ठाकरे और शिवसेना से नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के साथ की है। मोदी-शाह की पालकी जो कोई भी ढो रहा है, वे सभी महाराष्ट्र के दुश्मन हैं। इस तरह के कड़े बोल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल बोले। उन्होंने कहा कि कोर्ट से अभी भी न्याय नहीं मिला है। देश का लोकतंत्र मर रहा है यह न्याय देवता को नहीं दिखा इसलिए मैं आपके दरबार में आया हूं। मैं खुद के लिए नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के लिए लड़ रहा हूं अन्यथा मैं भी उनके साथ चला गया होता। उन्हें यदि ५० खोके दिए थे, मैं पूरी शिवसेना लेकर गया होता तो क्या हुआ होता। उनके गोदाम कम पड़ गए होते। लेकिन यह गद्दारी मेरे खून में नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कल कोल्हापुर में एक सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस बार की लड़ाई महाराष्ट्र प्रेमियों और महाराष्ट्र द्रोहियों के बीच है। सभी महाराष्ट्र प्रेमी महाविकास आघाड़ी के साथ हैं। इसके साथ मैं भी लड़ने के लिए मैदान में उतरा हूं। कोल्हापुर में नारियल फोड़कर प्रचार की शुरुआत कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिसे हमने सब कुछ दिया, उन्होंने ही गद्दारी की। अब तो मेरे ही नहीं, बल्कि जनता की पीठ पर भी वार करने के बाद छाती पर वार करने के लिए खड़े हैैं। उन्होंने सवाल किया कि सब कुछ देने के बाद भी मां जैसी शिवसेना पर वार करने वाले व्यक्ति क्या आपके हो सकते हैं? उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपके मन में जो गुस्सा है, उसे आपने अपने दिलों में जलाकर रखा है। पूरा महाराष्ट्र इसी की प्रतीक्षा कर रहा था कि समय आते ही ‘खोके’ सरकार को जलाकर भस्म कर देंगे।
अडानी को बेचा गया यहां का पानी
उद्धव ठाकरे ने कहा कि यहां का पानी भी अडानी को बेचा गया। मुझे लगा केवल मुंबई के धारावी की जमीन बेची गई, लेकिन चंद्रपुर का स्कूल भी अडानी को दिया गया। पूरा महाराष्ट्र मानो अडानी को बेचा जा रहा है। हम क्या ये सब शांति से होते हुए देखते रहेंगे। हमारी सरकार आने के बाद धारावी परियोजना को रद्द करेंगे और धारावीकरों को वहीं के वहीं आवास देंगे। मुंबई में भूमिपुत्रों को उनके बजट में घर देंगे। चुनाव नजदीक आते ही इनकी तरफ से समाज में भेदभाव और नफरत पैâलाने का काम शुरू हो जाता है। भाजपा की नीति ही यही है कि तोड़-फोड़ करके सत्ता हासिल करो। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरी सरकार इसलिए गिराई गई, क्योंकि महाराष्ट्र को मैं बर्बाद नहीं होने दे रहा था। एक उद्योग भी मैं राज्य से बाहर नहीं जाने दे रहा था।
चुनाव आने के बाद दिखी बहनें?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आने के बाद आपको बहनें दिखीं? बदलापुर में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, जिसका पुलिस केस भी नहीं दर्ज कर रही थी। कौन से मुंह से उस बच्ची की मां को लाडली बहन योजना का पैसा देंगे? योजना से किसी का घर नहीं चलता। यह योजना तो चलाई जा रही है, लेकिन महंगाई को काबू करना मुश्किल हो रहा है।
सूरत में भी शिवाजी का मंदिर
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन महाराज ने सूरत को लूटा, उसी सूरत में गद्दारों को ले गए। उसी सूरत में शिवाजी महाराज का मंदिर बनाकर दिखाऊंगा। ५० खोके लेकर आपको लगा महाराष्ट्र को खरीद लोगे।
लड़कों की पढ़ाई करेंगे मुफ्त
जिस तरह से राज्य में सरकारी स्कूलों में लड़कियों की शिक्षा मुफ्त में दी जा रही है, हमारी सरकार आने के बाद उसी तरह लड़कों की भी पढ़ाई मुफ्त कर देंगे। बेटे-बेटियां दोनों ही हमारे आधार स्तंभ और भविष्य हैं।