मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिनालासोपारा में जगद्गुरु श्री का पादुका दर्शन

नालासोपारा में जगद्गुरु श्री का पादुका दर्शन

पालघर। अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्यजी महाराज, दक्षिण पीठ नाणीज, जिला- रत्नागिरी के पदयात्रियों का आगमन रविवार को १० नवंबर सुबह १० बजे, हिंदूहृदयसम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे मैदान, गुलमोहर टॉवर के सामने, फन फिएस्टा मल्टीप्लेक्स के पास, नालासोपारा-पश्चिम में किया जाएगा। जगद्गुरु श्री अपने प्रवचनों में उपस्थित जनसमूह का मार्गदर्शन करते हुए कहते हैं कि मानव जन्म कितना अनमोल है! जीवन को आसान बनाने के लिए आपके अंदर धैर्य, समय की पाबंदी, गहराई, नेतृत्व गुण, खेल कौशल, आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प, दृढ़ता अपने आप विकसित हो जाएगी। उन्होंने यह भी समझाया गया कि दिन में दस मिनट निकालो और अपने मन को भक्तिमय एकाग्रता में लगाओ, सपने में भी किसी की बुरा मत सोचो, सच्चाई के मार्ग पर चलो।

अन्य समाचार

जीवन जंग