मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिफतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ का ४३वां दीपावली स्नेह सम्मेलन

फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ का ४३वां दीपावली स्नेह सम्मेलन

सामना संवाददाता / मुंबई

फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ, मुंबई के महामंत्री  नंदू पोद्दार के मार्गदर्शन में विलेपार्ले (पू) स्थित राजपुरिया बाग में आयोजित ४३वें दीपावली स्नेह सम्मेलन व श्री लक्ष्मीनारायणजी के अन्नकूट प्रसाद के कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योगपति व मारवाड़ी सम्मेलन के ट्रस्टी कन्हैयालाल घ. सराफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

गिरधारीलाल मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में पवन धा. पोद्दार मुख्य अतिथि, दीपक बूबना,  कमल एस. पोद्दार व प्रताप बोहरा विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे।

श्री लक्ष्मीनारायणजी का श्रृंगार, झांकी, छप्पन भोग तथा स्थानीय व प्रवासी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों का कार्यक्रम सज्जनकुमार व रतनलाल जैन के सौजन्य से सम्पन्न हुआ ।

फतेहपुर शेखावाटी के प्रवासी, सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी विनोद बी. सराफ को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “फतेहपुरश्री” की उपाधि से विभूषित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में शैलेश बियाणी, गौरीशंकर झालाणी, विनोद चौधरी,  विनोद देवड़ा व  जुगल सराफ की विशेष भूमिका रही।

अन्य समाचार

जीवन जंग