मुख्यपृष्ठनए समाचारउपचुनाव नतीजों के बाद यूपी में उलटफेर ... योगी का सीएम पद...

उपचुनाव नतीजों के बाद यूपी में उलटफेर … योगी का सीएम पद से हटना तय! …मेरठ से सपा विधायक का बड़ा दावा

– सभी सीटों पर जीत का भरोसा
सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की अंदरुनी खेमेबाजी और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर कयासों का बाजार बीते काफी दिनों से गरम है। यह मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है, जब अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के विधायक ने सनसनीखेज दावा किया है। मेरठ सीट से विधायक हाजी रफीक अंसारी ने कहा है कि अगले महीने उपचुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री पद से हटना तय है।
सपा के कद्दावर नेता और मेरठ सीट से दूसरी बार विधायक बने रफीक ने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर सपा की ही जीत होगी। बीजेपी के हारने का दावा करते हुए रफीक अंसारी ने कहा कि योगी सरकार ने डर की वजह से ही वोटिंग की तारीख को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया। विधायक अंसारी ने इसके बाद सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि भाजपा चाहे ये उपचुनाव जीते या फिर हार जाए, योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री के पद से हटना तय है। यह पूछे जाने पर कि इसका पता उन्हें कहां से लगा तो कहने लगे उनका रूख बता रहा है और हवाओं का रूख भी बहुत कुछ कहानी कह रहा है। बस चुनाव के नतीजों का इंतजार कीजिए बाकी तस्वीर साफ हो जाएगी।
लखनऊ में चरम पर पोस्टर वार
उत्तर प्रदेश में उपचुनावों को देखते हुए पोस्टर वार भी जारी है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर अक्सर चर्चाओं में आ जाते हैं। यही वजह है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों के नेता और विधायक सपा कार्यालय के बाहर अपने पोस्टर लगवाते हैं।
यहां एक बार फिर सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए पोस्टर लगवाया गया है, जो कि सुर्खियों में आ गया है। इसमें ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का जवाब दिया गया है। होर्डिंग पर लिखा है- ‘मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी.’

मुद्दों पर भी घेरने का प्रयास
भाजपा को अब सपा ने मुद्दों पर भी घेरने की कोशिश शुरू की है। दिवाली के मौके पर महंगाई के मुद्दे को उठाया गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते त्योहारों के रंग फीके हो गए हैं। सब्जी से लेकर खाद्य पदार्थों और तेल के दाम इतने बढ़े हुए है कि घरों में पकवान की सुगंध किचन से बाहर नहीं आ पाती है। भाजपा राज में `महामहंगाई’ में पुराने मुहावरे का नया प्रयोग महंगे तेल ने जनता का तेल निकाला हो गया है। भाजपाई अर्थशास्त्र में मूल्य बढ़ने का कारण `मांग बढ़ना’ नहीं, बल्कि बेलगाम मुनाफाखोरी बढ़ना होता है।

अन्य समाचार