मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमोहित अन्यता व खुशी दौड़ीं सबसे तेज  ...सुल्तानपुर में खंडस्तरीय बाल क्रीड़ा...

मोहित अन्यता व खुशी दौड़ीं सबसे तेज  …सुल्तानपुर में खंडस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उभरीं प्रतिभाएं

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

जिले के कुड़वार ब्लॉक में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में नौनिहालों की प्रतिभा निखर कर सामने आई। खासकर एथलेटिक्स में बच्चों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। अलग-अलग वर्गों में आयोजित स्पर्द्धा के दौरान मोहित, खुशी व अन्यता ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बाजी मार ली।

कंपोजिट विद्यालय कुड़वार प्रथम के परिसर में आयोजित खेलकूद में नौनिहालों ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर मन मोह लिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह के संयोजन में ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह बबलू ने मां सरस्वती के पूजन व ध्वजारोहण करके किया। एथलेटिक्स के अंतर्गत दौड़ की स्पर्द्धा हुई। प्राथमिक बालक संवर्ग २०० मीटर दौड़ में मोहित यादव कुड़वार प्रथम, सलमान अगई द्वितीय, नियाजुद्दीन बेला पश्चिम तृतीय रहे। वहीं प्राथमिक बालिका संवर्ग २०० मीटर दौड़ में ख़ुशी कुड़वार प्रथम, श्रद्धा बबुरी द्वितीय व प्रिंसी तृतीय रही।

प्राथमिक बालक संवर्ग ४०० मीटर दौड़ में मोहित प्रथम,प्रशांत तिवारी बेला पश्चिम द्वितीय व शाकिब रवनिया पश्चिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका संवर्ग ४०० मीटर दौड़ में अन्यता तिवारी प्रथम , नैंसी द्वितीय व अंकिता यादव तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान विभिन्न स्पर्द्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता- उपविजेता खिलाड़ियों को बीएसए उपेंद्र गुप्त ने स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक हरिकेश सिंह फूलचंद्र,अशरफ मोईद, मो.मुजतबा,संजय रहे।

इस मौके प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष निज़ाम खान, मंत्री बृजेश मिश्र, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव मंत्री तौहीद अहमद, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा रणधीर सिंह,आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला महामंत्री प्रदीप यादव, हरिकेश सिंह, हरिवंश चौहान, अभिनव निखार, महताब हुसैन खान, सुनील कनौजिया, लोकेश सिंह, श्रीकांत त्रिपाठी, त्रिभुवननाथ तिवारी, फूलचंद्र, धनंजय कुमार, मनोज मौर्य, दिनेश चन्द्र शुक्ल, प्रदीप मिश्र, सुनील सिंह, प्रदीप यादव, रंजीत यादव आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम संचालन शिक्षक दिनेश तिवारी व लईक अहमद ने किया।

अन्य समाचार

जीवन जंग