सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्र की मोदी और राज्य की महायुति सरकार भ्रष्टाचार और चोरों की सरकार है। यह झूठी गारंटी देने वाली सरकार है। अब इन भ्रष्टाचारियों और चोरों की सरकार को हमें भगना है। महाराष्ट्र में घोटाला करने वाले इन चोरों की सरकार को हम सत्ता से दूर कर, इसमें शामिल लोगों को जेल में डालेंगे। इसके लिए हमें राज्य की जनता का सपोर्ट चाहिए। ऐसा आह्वान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया। वे बीकेसी में मविआ की आयोजित `स्वाभिमान सभा’ में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी को झूठी गारंटी बताते हुए जोरदार हमला किया। महाराष्ट्र की महायुति सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए तमाम बड़े लोगों का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचारियों को जेल में डालकर सजा देने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार ने महाराष्ट्र, मुंबई की छवि को खराब किया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का मान घटाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भाजपा और महायुति सरकार से राज्य की जनता पूछ रही है कि मुंबई के लिए उन्होंने क्या किया है।
मोदी की गारंटी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं मोदी को चुनौती देता हूं कि वे इस पर मेरे साथ चर्चा भी कर सकते हैं कि हमने जो गारंटी दी, उसे पूरा किया है लेकिन उन्होंने जो गारंटी दीं। वे सभी की सभी झूठी गारंटियां है। उन्होंने कहा कि सिर्फ टीका टिप्पणी करने से और इंडिया गठबंधन को गाली देने से जनता का पेट नहीं भरता है। मोदी और भाजपा सरकार के लोग सिर्फ बात करना जानते हैं, काम नहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो राज्य में पांच बड़ी योजनाओं की गारंटी है। उसमें महत्वपूर्ण है महिलाओं को प्रति माह महालक्ष्मी योजना के तहत ३,००० रुपए तो बेरोजगार, युवाओं को ४,००० रुपए महीने मिलेंगे। महिलाओं को राज्यभर में बस सेवा प्रâी होगी, शिक्षा और हेल्थ पर विशेष जोर होगा, २५ लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में दिया जाएगा।
मोदी गारंटी की खबर लेते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस वाले गारंटी देते तो हैं, लेकिन निभाते नहीं हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि विदेश में पड़े देश के काले धन को लाने और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में १५ लख रुपए जमा करने की गारंटी का क्या हुआ?
२ करोड़ रोजगार देने की गारंटी का क्या हुआ? किसानों को एमएसपी देने की डबल करने की बात कही थी और नोटबंदी के १०० दिन बाद ही सब ठीक कर दूंगा ऐसा भी कहा था, इस गारंटी का क्या हुआ? इनमें से एक भी पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मोदी जी झूठ बोलते हैं। झूठों के सरदार हैं। ऐसा मैंने कई बार कहा है कि उन्होंने जनता के लिए कौन सी गारंटी को फुल फिल किया है। जबकि हमने जहां-जहां हमारी सरकार है सभी गारंटियों को पूरा किया है। महाराष्ट्र सरकार के घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रिंग रोड, समृद्धि महामार्ग, छत्रपति महाराज की प्रतिमा, ८४ एंबुलेंस खरीदने जैसे तमाम घोटालों को हमने नहीं किया, बल्कि कैग की रिपोर्ट से हुआ है।