मुख्यपृष्ठनए समाचारमेट्रो-१ में एसी बंद ...घाटकोपर स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा

मेट्रो-१ में एसी बंद …घाटकोपर स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा

सामना संवाददाता / मुंबई
वर्सोवा से घाटकोपर जाने वाली मेट्रो लाइन १ में एसी के बंद होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस कारण घाटकोपर मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्टेशन पर किसी भी अधिकारी के न होने के कारण लोगों ने कंप्लेंट रजिस्टर मंगवाया और पुरानी शिकायतों की कॉपी दिखाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
घाटकोपर रेलवे स्टेशन पुलिस ने भी इस पर कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की। मेट्रो के नियमित यात्रियों ने घाटकोपर पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की। हालांकि, मेट्रो प्रशासन ने इस घटना पर खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
यह पहली बार नहीं है, जब मेट्रो लाइन १ में तकनीकी खामियां सामने आई हों। पिछले कुछ महीनों में मेट्रो की एसी बंद होने और अन्य तकनीकी समस्याओं की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे यात्रियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। खासकर पीक आवर्स में जब मेट्रो में ज्यादा भीड़ होती है, एसी का बंद होना यात्रियों के लिए बहुत ही कष्टकारी साबित हो सकता है। ऐसे में मेट्रो प्रशासन के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

अन्य समाचार

जीवन जंग