इन दिनों पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ चल रहा है। उनके शो में खूब धमाल चल रहा है। दिल्ली में खूब हंगामा मचा। इसके बाद जयपुर की बारी आई। खबर है कि जयपुर में शो के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। फिलहाल पुलिस ३२ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। अब पुलिस का कहना है कि लोगों ने शिकायतें दर्ज करार्इं इसके बाद मोबाइल फोन्स ट्रैक किए जा रहे हैं।