मुख्यपृष्ठनए समाचार`बटेंगे तो सिलिंडर १,२०० में मिलेगा' ...लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर...

`बटेंगे तो सिलिंडर १,२०० में मिलेगा’ …लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगा एक और पोस्टर

 

सामना संवाददाता / लखनऊ
यूपी में योगी के बयान `बटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर लगातार पोस्टर वार जारी है। लखनऊ में गुरुवार को समाजवादी पाटी कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो लगी है। पोस्टर में लिखा गया है कि अगर बटेंगे तो एक सिलिंडर १,२०० रुपए में मिलेगा और एक रहेंगे तो ४०० रुपए में मिलेगा। इस पोस्टर को कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या ने लगवाया है।
यहीं नहीं इसी पोस्टर के पास एक और पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि पीडीए की होगी जीत-एकता की होगी जीत। गंगा-जमुना तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे। इस पोस्टर को सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने लगवाया है। वहीं इससे पहले भाजपा के `बटेंगे तो कटेंगे’ नारे के जवाब में समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर बुधवार को एक नई होर्डिंग लगाया गया था।

अन्य समाचार