मुख्यपृष्ठनए समाचारकाम के चलते कुछ महीनों के लिए बंद होगी हार्बर लाइन! ...पश्चिम...

काम के चलते कुछ महीनों के लिए बंद होगी हार्बर लाइन! …पश्चिम रेलवे के यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी 

अभिषेक कुमार पाठक / मुंबई
बांद्रा और खार रेलवे स्टेशन के बीच हार्बर रेलवे लाइन को कुछ महीनों के लिए बंद करने की योजना पर विचार हो रहा है। इस बंदी का मुख्य कारण पुराने खार-बांद्रा टर्मिनस एफओबी (फुटओवर ब्रिज) को गिराकर नए एफओबी का निर्माण करना है। रेलवे इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रही है, ताकि यात्रियों को कम असुविधा हो। यह एफओबी को हटाने का काम ५वीं और ६वीं लाइन के लिए किया जा रहा है। इस काम के चलते पश्चिम रेलवे के यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। यात्रियों को गोरेगांव से खार रोड आना पड़ेगा, फिर वहां से ट्रेन बदलकर बांद्रा जाना पड़ेगा, उसके बाद फिर से उन्हें हार्बर वाले स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ेगी।
इस परियोजना में कई स्थानीय मुद्दे सामने आ रहे हैं। मौजूदा मस्जिद के कारण पांचवीं और छठवीं लाइन के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण में दिक्कत हो रही है। रेलवे ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए पुराने एफओबी को गिराने का निर्णय लिया है, ताकि निर्माण कार्य तेजी से हो सके। ९१८ करोड़ रुपए की लागत से मंजूर यह प्रोजेक्ट कई बार देरी का शिकार हुआ है, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
अधिकारियों के अनुसार, खार-बांद्रा टर्मिनस के पुराने एफओबी की संरचना पांचवीं और छठवीं लाइन के विस्तार में बाधा बन रही है। इसके पिलर निर्माण कार्य में अड़चन डाल रहे हैं, जिसके चलते इसे हटाकर नया एफओबी बनाने का फैसला लिया गया है।

अन्य समाचार