मुख्यपृष्ठखेल`गंभीर' दादागीरी ठीक नहीं?

`गंभीर’ दादागीरी ठीक नहीं?

जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तभी से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी अपनी खराब कोचिंग को लेकर तो कभी अपने मनमाने पैâसले को लेकर सोशल मीडिया पर वो छाए रहते हैं। हालांकि, वे टीम इंडिया को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन खासतौर पर टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। सुपर पॉवर के चलते वे टीम के चयन में बेहद अहम भूमिका निभा रहे हैं और अपने पैâसले ले रहे हैं। उनकी इसी दादागीरी से तंग आकर अब कहा जा रहा है कि इंडियन टेस्ट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास लेने का मन बना लिया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि गंभीर की दादागीरी के चलते ही अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी पुजारा को टीम में मौका नहीं मिला है। जिसके बाद अब वे संन्यास का एलान करने की तैयारी कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पुजारा मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। रिकॉर्ड बताते हैं कि पुजारा को २०२३ में आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला था। उसके बाद से वे टीम से बाहर चल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी २०२४-२५ में उन्होंने अब तक ५ पारियों में कुल २५५ रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में मौका न देना गंभीर के मनमानी फैसले की पुष्टि करता है। वैसे भी दबी आवाज में तो यह भी कहा जा रहा है कि पुजारा अकेले नहीं हैं जो गंभीर की दादागीरी से तंग आ चुके हैं, बल्कि उनके मनमाने डिसीजन से टीम इंडिया के कुछ अन्य खिलाड़ी भी परेशान हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि गौतम का यही अड़ियल रवैया आगामी मैचों में टीम इंडिया को ले डूब सकता है। वैसे गंभीर इतनी दादागीरी ठीक नहीं…!

अन्य समाचार