अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही ऐतिहासिक जीत हासिल की है, लेकिन उनकी जीत से अमेरिका में चारों ओर निराशा पैâल चुकी है। हिंदुस्थान से लेकर अमेरिका तक कई लोगों ने उनकी इस जीत पर खुशी जाहिर नहीं की है। ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट से लेकर ट्रंप की सगी भतीजी तक सभी ने इस जीत पर निराशा व्यक्त की है। अमेरिका के कुछ लोगों का मानना है कि ट्रंप जैसे डाउटफुल वैâरेक्टर वाले व्यक्ति का यूं राष्ट्रपति पद पर बैठना ठीक नहीं है। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी। अमेरिका के ४७वें राष्ट्रपति होंगे। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। जीत के लिए जरूरी २७० इलेक्टोरल वोट के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक २९५ इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके हैं।
`मुझे बहुत खेद है अमेरिका’
सात बार अलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने वालीं सिमोन बाइल्स ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर कई सोशल मीडिया पोस्ट कर निराशा जताई है। उन्होंने `एक्स’ पर लिखा, `मुझे बहुत खेद है अमेरिका, हम इससे बेहतर डिजर्व करते हैं।’ उन्होंने लिखा, `बाइडन उठिए, अपनी पीठ सीधी करिए और अपने जाने से पहले कुछ बड़ा (प्रभावी) करिए।’
ट्रंप चाचा की जीत पर भतीजी नाखुश
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं और इन नतीजों में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत हासिल हुई है। ट्रंप की जीत से उनका परिवार बेहद खुश है। हालांकि, ट्रंप की भतीजी ट्रंप की जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं है। ट्रंप की इस नाखुश भतीजी का नाम मैरी एल. ट्रंप है, जो ट्रंप के बड़े भाई प्रâेड ट्रंप जूनियर की बेटी है। अपने चाचा डोनाल्ड की जीत से उनकी भतीजी मैरी बिल्कुल भी खुश नहीं है और सोशल मीडिया पर उसने यह बात जाहिर भी की। मैरी ने लिखा, ‘मुझे बहुत गहरा खेद है। मैंने हमारे बारे में बेहतर सोचा था।’
आज मेरा दिल भर आया है- कमला हैरिस
डोनाल्ड ट्रंप से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद कमला हैरिस ने अपने पहले भाषण में कहा है, ‘आज मेरा दिल भर आया है। आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए कृतज्ञता से भरा हुआ है, हमारे देश के प्रति प्यार से भरा हुआ और संकल्प से भरा हुआ है।’ वाशिंगटन डीसी में हावर्ड यूनिवर्सिटी में एक भाषण में उन्होंने अपने समर्थकों से आशा को जीवित रखने और उन आदर्शों के लिए लड़ना जारी रखने का आग्रह किया, जिन्होंने उनके अभियान को आकार दिया था।
वेश्याओं से संबंध बनाने वाला चलाएगा अमेरिका!
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद दुख हो रहा है कि ट्रंप जैसे डाउटफुल वैâरेक्टर वाले व्यक्ति को दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र का राष्ट्रपति चुन लिया गया है। उन्हें राष्ट्रपति नहीं चुना जाना चाहिए था। वेश्याओं से संबंध बनाने वाला अब अमेरिका चलाएगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसे चरित्र वाला व्यक्ति अपने देश या दुनिया के लिए अच्छा है।