मुख्यपृष्ठनए समाचार‘सबकुछ मोदी और जमीन अडानी’ ... गद्दारों के मंसूबे पाताल में गाड़...

‘सबकुछ मोदी और जमीन अडानी’ … गद्दारों के मंसूबे पाताल में गाड़ देंगे! … अमरावती में गरजे उद्धव ठाकरे

सामना संवाददाता / अमरावती
महाराष्ट्र और मुंबई को लूटने का जो सिलसिला भाजपा और शिंदे सरकार चला रही है, उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। ‘सबकुछ मोदी और जमीन अडानी की’ यह एजेंडा महाराष्ट्र में नहीं चलने देंगे। जो भी इनका मंसूबा है, उसे पाताल में गाड़ देंगे। अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा-शिंदे सरकार के खिलाफ यह जोरदार गर्जना की।

ऐसी गद्दारी महाराष्ट्र के खून में नहीं!
उद्धव ठाकरे का घातियों पर हमला

यह चुनाव महाराष्ट्रप्रेमी और महाराष्ट्र विरोधियों के बीच की लड़ाई है। हम सभी महाराष्ट्रप्रेमी हैं और एकजुट हैं, जबकि हमारे सामने महाराष्ट्रद्रोही खड़े हैं। अच्छी चल रही हमारी सरकार को इन गद्दारों ने गिरा दिया। ऐसी गद्दारी महाराष्ट्र के खून में नहीं, लेकिन शिंदे गुट के खून में है। ये लोग महाराष्ट्र के हक को छीनकर गुजरात को दे रहे हैं। ऐसे लोग महाराष्ट्रप्रेमी नहीं हो सकते। इसी कारण मैं मैदान में उतरा हूं। इन शब्दों में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल घातियों की जमकर खबर ली। वे कल अमरावती के दर्यापुर में आयोजित सभा में बोल रहे थे।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि महाविकास आघाड़ी महाराष्ट्र के हित में एकजुट होकर काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए। हालिया समय में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को लेकर उन्होंने शिंदे सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है और घटनाएं बढ़ रही हैं। शिंदे-भाजपा सरकार की नीतियां केवल नाम के लिए हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह सरकार महाराष्ट्र के संस्कारों को मिटाने पर तुली हुई है, लेकिन हम इनके मंसूबों को पाताल में गाड़कर महाविकास आघाड़ी का झंडा फहराएंगे।
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि मुझे स्थानीय सांसद वानखेड़े जी का धन्यवाद करना है कि उन्होंने लोकसभा की सीट जीती है। पहले गद्दारों ने इस सीट का सत्यानाश किया था और २०१९ में यह सीट चली गई। अब २०२४ के चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट की मांग की थी। वानखेड़े का नाम सामने आते ही मैंने तुरंत यह सीट उन्हें दे दी। क्योंकि लोकसभा में एक अच्छे व्यक्ति को भेजना महत्वपूर्ण था। कांग्रेस ने भी हमें दर्यापुर सीट देने में एक पल नहीं लगाया। मैं इस सहयोग के लिए कांग्रेस और सभी को धन्यवाद देता हूं। उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने लोकसभा के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के मार्गों पर चलने वाले योग्य नेताओं को चुना है। भाजपा के सत्ता में बैठे लोगों का अहंकार बढ़ गया था। लोकसभा चुनाव में भाजपा के अहंकार को खत्म कर जनता ने उसे नीचे गिरा दिया। हमें फिर से यही करना है। प्रत्याशी गजानन के हाथों में मशाल दी है और इस बार गद्दारों को हराना है। जो जख्म इन गद्दारों ने हमें दिया है, उसे भरने का वक्त आ गया है।

अन्य समाचार