मुख्यपृष्ठविश्वपाकिस्तान में बम धमाका ...२४ की मौत, ५० घायल

पाकिस्तान में बम धमाका …२४ की मौत, ५० घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर कल सुबह बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके में कम से कम २२ लोग मारे गए हैं और ५० से ज्यादा घायल हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब यात्री सुबह ९ बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर जमा थे। विस्फोट पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाकर किया गया था। विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बलूचिस्तान की आजादी के लिए उग्रवादी आंदोलन चलाने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उग्रवादी समूह ने कहा कि उसने क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर सैन्य कर्मियों को निशाना बनाकर आत्मघाती बम विस्फोट किया था। खुरासान डायरी ने क्वेटा के अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट तब हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने जफर एक्सप्रेस के वेटिंग एरिया में खुद को उड़ा लिया, जहां सुरक्षाकर्मी बैठे थे। विस्फोट में कई नागरिक भी मारे गए हैं।

अन्य समाचार

अकस्मात