मुख्यपृष्ठग्लैमरशादी करके दुखी नहीं होना चाहती

शादी करके दुखी नहीं होना चाहती

भूमि पेडणेकर ३५ की हो गई हैं लेकिन अभी तक वे कुंवारी हैं, हालांकि, उनके लव के अफेयर की चर्चा पहले खूब हुई है। कुछ साल पहले उनका नाम एक्टर जैकी भानुशाली के साथ जोड़ा गया था। अपने अफेयर की उन्होंने कभी कोई बात नहीं की, लेकिन अपनी शादी को लेकर एक बड़ा राज जरूर खोल दिया है। हाल ही में टिंडर स्वाइप राइड के एक एपिसोड में एक्ट्रेस ने प्यार, डेटिंग और शादी पर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि उनके लिए किसी शख्स की पर्सनैलिटी उसके दिखावे से कहीं ज्यादा जरूरी है। भूमि ने बताया कि उनके लिए सबसे जरूरी चीज है दयालु होना। जब उन्होंने प्यार और शादी के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि प्यार का मतलब है कि आपको एक ऐसा साथी मिल जाए, जो आपके लिए सही हो। वे शादी करना चाहती हैं, लेकिन जल्दबाजी में नहीं। वे एक ऐसे व्यक्ति के साथ शादी करना चाहती हैं जो उनके लिए सही हो, चाहे उन्हें उस व्यक्ति को ढूंढ़ने में १० साल लगें, २० साल लगें या कल ही मिल जाए। दुखी होने के लिए शादी नहीं करना चाहती।

अन्य समाचार