मुख्यपृष्ठनए समाचारप्यार में पड़ी भांजी तो कंस मामा ने मार डाला!.. हत्यारे पिता-पुत्र...

प्यार में पड़ी भांजी तो कंस मामा ने मार डाला!.. हत्यारे पिता-पुत्र गिरफ्तार

यूपी के मुजफ्फरनगर के सनसनीखेज हिमांशु हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। अभी तक पैसों और प्रेम के फेर में उलझे इस हत्याकांड में पुलिस ने दावा किया है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। हत्या के आरोपी कंस मामा ने भी पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि तलाकशुदा प्रेमी से विवाह रचाने के कारण ही वो हिमांशी से नाराज थे, उसको कई दिनों से समझाया जा रहा था, लेकिन वो जिद पर अड़ी रही और घटना के दिन सुबह ही अपने प्रेमी से विधिवत विवाह रचाने के लिए गाजियाबाद जा रही थी। उसको घर में ही दो गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। इसके बाद शव ठिकाने लगाने के दौरान ग्रामीण और पुलिस के आ जाने पर वो कार में शव को छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि तीसरे आरोपी तक पहुंचने में पुलिस फेल ही साबित हुई है।
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान खतौली के हिमांशी हत्याकांड का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात्रि में इस हत्याकांड में वांछित चल रहे दो हत्यारोपियों को खतौली पुलिस ने ग्राम खेड़ी कुरैश बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। एसपी सिटी ने बताया कि गत आठ नवंबर को थानाक्षेत्र खतौली के ग्राम रसूलपुर वैâलोरा में १ लड़की हिमांशी की हत्या उसके परिजनों के द्वारा किए जाने की सूचना पर वो स्वयं पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे, घटना स्थल पर मृतका का शव एक लावारिस खड़ी कार में पड़ा हुआ मिला।
जानकारी ली गई तो पता चला कि मृतका की मां कविता व मृतका हिमांशी के नाम पर ३० वीघा जमीन थी, जिसमें से २२ बीघा जमीन को बेचकर जो पैसे मिले थे, उन्हे लेकर एवं हिमांशी के विवाह को लेकर मामा और उसके पुत्रों के साथ हिमांशी का विवाद चल रहा था। इस मामले में मामा और उसके दो पुत्रों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी मामा भरतवीर पुत्र हरपाल और उसके पुत्र मुकुल निवासी ग्राम रसूलपुर वैâलोरा को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य समाचार