अमिताभ श्रीवास्तव
यह है वो गुस्सा, जो अंधा होता है। सेलिब्रेटियों का हो तो खबर बन जाती है। अब देखिए न फुटबॉल की दुनिया के दो सितारे इस गुस्से में क्या कर बैठे हैं। एक अपना घर बेच रहा है तो दूसरा औरतों के साथ नाइट आउट में बिजी है। दरअसल, जब न्यूवैâसल यूनाइटेड के किरन ट्रिपियर ने आर्सेनल पर अपनी टीम की जीत के बाद टून पर रात बिताई तो खबर उड़ी। ३४ वर्षीय फुटबॉल स्टार ने चार महिलाओं से बातचीत की और नाइट आउट किया। उनकी पत्नी चार्लोट से उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है, ऐसी चर्चा थी। इस जोड़े ने अपनी शादी की अंगूठियां भी उतार दी हैं। किरन को न्यूवैâसल के स्टैक बार में देखा गया। सुर्खियां हैं कि वो अपनी पत्नी से गुस्सा है और इसी गुस्से में वो दूसरी महिलाओं के साथ डेट करने लगा है। दूसरी तरफ एंडी वैâरोल नामक एक ऐसा फुटबॉल स्टार है, जो अपना घर बेच रहा है और कारण है अपनी पत्नी से मतभेद। गुस्से में वो अपना वह घर बेच रहा है, जिसे उसने पत्नी के लिए ही खरीदा था। वैâरोल और अलग हो चुकी पत्नी बिली मक्लो के गुस्से के बीच वो अपना ८.५ मिलियन पाउंड का मकान बेच रहा है। यह घर २५ एकड़ में पैâला हुआ है और इसमें एक पूल, टेनिस कोर्ट, बोटिंग झील और फुटबॉल पिच है। इस दंपति के तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमश: नौ, छह और चार वर्ष है। है न गुस्से की यह दिलचस्प खबर।
तो क्या सरकार ने मना कर दिया?
चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जा रही। सरकार ने मना कर दिया है। बोर्ड ने इसकी जानकारी आईसीसी को भी दे दी है। ऐसी एक रिपोर्ट ने इस पूरे टूर्नामेंट को नई दिशा दे दी है। हालांकि, यह तो जाहिर सी बात थी कि टीम पाकिस्तान नहीं जाती मगर पाकिस्तान लगातार आईसीसी पर दबाव बनाता जा रहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान आकर खेले। आईसीसी भी चिंतित था। अभी इस सवाल का हल नहीं निकला है कि पाकिस्तान और टीम इंडिया का मैच कहां होगा? आईसीसी की एक टीम पाकिस्तान दौरा करने जाने वाली है और वो किसी अन्य जगह पर दोनों के बीच के मैच का भी सोच रही है। यह लगभग तय है कि आईसीसी पाकिस्तान के आगे नहीं झुकेगी। उसे भारत सरकार के निर्णय के बाद बीसीसीआई की बात माननी ही पड़ेगी। वैसे भी आईसीसी बीसीसीआई के विरोध में कोई कदम नहीं उठाना चाहता। ऐसे में पाकिस्तान अपनी हो रही बेइज्जती और नुकसान का हवाला देते हुए क्रिकेट जगत में बीसीसीआई को कटघरे में खड़ा करना चाहता है, जो अब लगभग नामुमकिन होता दिखने लगा है। उधर हाइब्रिड मॉडल को अपनाने की स्थिति के लिए कुछ महीने पहले ही विभिन्न आकस्मिक योजनाएं तैयार कर ली गर्इं हैं। कुछ देशों का इसके लिए चयन किया गया है, जहां हाइब्रिड मॉडल के तहत मैचों का आयोजन कराया जा सकता है। पाकिस्तान से नजदीकी के कारण यूएई इस दौड़ में सबसे आगे चल रहा है, वहीं श्रीलंका का भी नाम सामने आ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम अब तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसका कार्यक्रम अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि आईसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल १०-१२ नवंबर तक लाहौर का दौरा करेगा। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी तैयारियों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान एक कार्यक्रम में चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का एलान किया जा सकता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ११ नवंबर को आईसीसी की तरफ से प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)