मुख्यपृष्ठनए समाचारबीए करके बकरी चरा रहे युवा! ... भजनलाल सरकार के राजस्थान में...

बीए करके बकरी चरा रहे युवा! … भजनलाल सरकार के राजस्थान में बेरोजगारी चरम पर

केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बेरोजगारी कितनी बढ़ी है, ये जगजाहिर है। भजनलाल सरकार के राजस्थान की स्थिति तो बदतर है। झुंझुनू के बीए पास युवा भेड़, बकरियां चरा रहे हैं। राज्य में पूरा सिस्टम भ्रष्ट हो चुका है और गांव के ही कुछ लोग वोट के सौदागर बन बैठे हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव आने पर लोग वोट तो डालते हैं, लेकिन जिले में विकास होगा या नहीं यह कहना मुश्किल है।
बता दें कि राजस्थान में जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं, उनमें झुंझुनू भी शामिल है। झुंझुनू जिले में भयंकर बेरोजगारी है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण युवा भेड़-बकरियां चराने को मजबूर हैं। युवाओं ने बताया कि चुनावी माहौल के बारे में तो ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है, लेकिन भेड़-बकरियां पालकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। युवाओं ने बताया कि रोजगार नहीं मिलने के कारण आज यह नौबत आ गई है कि भेड़-बकरियों को पालकर गुजारा करना पड़ रहा है। गांव में पानी की विकट समस्या है। कुछ युवाओं का तो यहां तक कहना है कि जन्म के बाद जबसे होश संभाला है, तब से पेयजल और पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि चुनाव में लोग वोट जरूर डालेंगे, लेकिन विकास कार्य होंगे या नहीं, इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है, क्योंकि पूरा सिस्टम ही भ्रष्ट हो चुका है और ऐसे में विकास को लेकर बात करना बेमानी होगा।
गांव में ही किराना दुकान चलाने वाले एक युवा का कहना है कि पूरा सिस्टम भ्रष्ट हो चुका है। बरसों-बरस बीत गए, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है। गांव के ही कुछ लोग वोटों के ठेकेदार बन गए हैं, जो पैसे लेकर लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। यही कारण है कि गांव में पक्की सड़क है, पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पानी सड़कों पर जमा रहता है, जिससे आने-जाने वालों को काफी समस्या होती है। पूरा सिस्टम भ्रष्ट है और आए दिन इस संबंध में खुलासे भी हो रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्थिति दयनीय बनी हुई है।

अन्य समाचार