मुख्यपृष्ठग्लैमर‘किस’ से था प्रेग्नेंसी का डर

‘किस’ से था प्रेग्नेंसी का डर

आज बच्चे जहां बड़ों के कान काट रहे हैं, वहीं बेहद कम उम्र में शो ‘बालिका वधू’ से अपने करियर की शुरुआत कर घर-घर में अपनी पहचान बनानेवाली अविका गौर बचपन में उतनी समझदार और चालाक नहीं थीं, जितना आजकल के बच्चे हैं। खैर, अविका का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद रवींद्र जैन की धुन से सजे फिल्म ‘गीत गाता चल’ के गीत ‘बचपन हर गम से बेगाना होता है’ की याद बरबस ही आ जाती है। अपने बचपन में बेहद सरल स्वभाव वाली अविका वीडियो में प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए कह रही हैं कि उन्हें लगने लगा था कि वह प्रेग्नेंट हो जाएंगी और उनकी लाइफ खत्म हो जाएगी। वीडियो में अविका कह रही हैं, ‘मुझे काफी समय तक लगता था कि किस करने से बच्चे होते हैं।’ वीडियो में अविका कह रही हैं, ‘जब मैं बहुत छोटी थी…तब एक बार किसी का थूक उड़कर मेरे मुंह के आस-पास आ गया था…मैं सोचने लगी थी कि अब प्रेग्नेंट हो जाऊंगी।’

अन्य समाचार