मुख्यपृष्ठविश्वट्रंप की जीत पर बौखलाया शख्स : पत्नी व दो बच्चों को...

ट्रंप की जीत पर बौखलाया शख्स : पत्नी व दो बच्चों को मारकर कर ली खुदकुशी!

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करने वाले शख्स ने परिवार के ४ सदस्यों का कत्ल कर दिया और फिर स्वयं भी आत्महत्या कर ली। उसने परिवार के ४ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ७ नवंबर को यह मामला सामने आया, जब अमेरिका के मिनेसोटा स्थित एक घर से शव बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी की एक्स पार्टनर एरिन अब्रामसन और उसके बेटे जैकब नेफ्यू का शव बरामद हुआ था। इसके अलावा पड़ोस के ही एक अन्य अपार्टमेंट से उस शख्स की पत्नी वैâथरीन नेफ्यू और उसके बेटे ओलिवर नेफ्यू का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस को घर से ही ४६ साल के एंथनी नेफ्यू का शव भी बरामद हुआ।
पुलिस की जांच में पता चला कि उसने खुद ही कनपटी से बंदूक सटाकर गोली मार ली थी। पुलिस चीफ माइक सेनोवा ने कहा कि परिवार के लोगों को मारकर खुद जान देने वाले एंटनी नेफ्यू मानसिक रूप से बीमार थे। उन्होंने लगातार कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए थे, जिसमें उन्होंने वामपंथी और डोनाल्ड ट्रंप विरोधी विचार पेश किए थे। जुलाई में नेफ्यू ने एक पोस्ट किया था, जिसमें कहा था कि मेरी मानसिक सेहत और दुनिया में एक साथ शांति नहीं रह सकती। इसका कारण धर्म है।’

`हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनाना चाहिए’
अमेरिका की निवर्तमान उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के एक पूर्व कर्मचारी ने राष्ट्रपति जो बाइडन से इस्तीफा देने और हैरिस को देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनाने का आग्रह किया, भले ही यह थोड़े समय के लिए हो। उप राष्ट्रपति के पूर्व संचार निदेशक जमाल सिमंस ने रविवार को एक ‘टॉक शो’ के दौरान इसी तरह का सुझाव देने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा, `जो बाइडन अद्भुत रहे हैं, लेकिन उन्हें एक आखिरी वादा पूरा करना चाहिए और परिवर्तन लाने वाला बनना चाहिए।’

अन्य समाचार