पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर से सियासी उबाल दिखाई दे रहा है। अगस्त २०२४ में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से देश में अभी तक स्थिरता नहीं आई है। इसी बीच शेख हसीना की अवामी लीग के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रैली करने के आरोप में सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कट्टरपंथी भी अपनी जहालत का नमूना पेश कर रहे हैं। बांग्लादेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं दिखाई दे रही हैं। कहा जा रहा है कि महिलाओं पर अवामी लीग की कार्यकर्ता होने का संदेह जताया गया। राजधानी ढाका में मीडिया के सामने हजारों की भीड़ के सामने उन पर हमला कर दिया गया। हमला करने वाले ज्यादातर पुरुष थे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के बाल नोचे, डंडे मारे और यहां तक कि ब्रा भी नोचने की कोशिश की।
बता दें कि ऐसा बांग्लादेश में पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले जब शेख हसीना देश छोड़कर भागी थीं तो कट्टरपंथी उनके कमरे तक घुस आए थे। प्रधानमंत्री आवास में घुसकर उन्होंने लूट मचा दी थी, जिसे जो मिला, वो लेकर भागे थे। यहां तक वे प्रधानमंत्री हसीना की ब्रा तक ले गए और उन्होंने उसके साथ फोटो भी खिंचवाई।