मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र लूटनेवाले दिल्लीश्वरों और घातियों की भी हो जांच! ...‘दूध का दूध...

महाराष्ट्र लूटनेवाले दिल्लीश्वरों और घातियों की भी हो जांच! …‘दूध का दूध और पानी का पानी’ हो जाने दो -आदित्य ठाकरे का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के सामान की जांच की गई। इसे कानून के दायरे में रहते हुए किया जाना चाहिए। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान में भारतीयों को जो समानता का अधिकार दिया है, वह सभी पर लागू होना चाहिए, लेकिन महाराष्ट्र में आनेवाले दिल्लीश्वरों और राज्य को लूटने वाले ‘घातियों’ की भी जांच होनी चाहिए। ‘दूध का दूध और पानी का पानी हो जाने दो।’ इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कल किया।
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की कल सोमवार को वणी में विराट सभा हुई। इस सभा के पहले उद्धव ठाकरे का हेलिकॉप्टर जिस स्थान पर उतरा, वहां चुनाव अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर में रखे बैगों की जांच की। इस घटनाक्रम का वीडियो खुद उद्धव ठाकरे ने रिकॉर्ड किया। इसे लेकर अब सत्ताधारियों और चुनाव आयोग पर जमकर तंज कसा जा रहा है। इस पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी सत्ताधारियों और चुनाव आयोग को फटकार लगाई।

अन्य समाचार