मुख्यपृष्ठग्लैमरकई बार दिया धोखा

कई बार दिया धोखा

इश्क में लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि वो अपनों को भी धोखा देने से बाज नहीं आते। कुछ ऐसी ही कहानी है अमित टंडन की, जिन्होंने पत्नी रुबी को न केवल धोखा दिया, बल्कि उनसे तलाक भी ले लिया था। पत्नी रुबी से तलाक लेने के बाद दोबारा पत्नी से ही विवाह करनेवाले ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘दिल मिल गए’ फेम अमित टंडन ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि मैंने अपनी पत्नी को एक नहीं, बल्कि इतनी बार धोखा दिया कि वो टूट गई। मैंने जो कुछ भी किया वो सम्मान के लायक नहीं है क्योंकि मैं एक के बाद दूसरी लड़की को डेट करता और किसी के साथ भी सीरियस रिलेशनशिप में नहीं रहता। पहले पत्नी को पता नहीं चला, लेकिन जब पता चला तो वो बुरी तरह टूट गई और हमारे रिश्ते में दरार आ गई। हम दोनों के बीच दरार बढ़ी और बढ़ती ही चली गई। लोग कहते हैं कि बच्चा होने के बाद रिश्ता ठीक हो जाता है, लेकिन हमारे बीच की दरार बच्चा पैदा होने के बाद भी खत्म नहीं हुई। अंतत: तलाक लेने के बाद हम अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। इसके बाद हम दोनों के बीच २०१९ में सुलह हुई और फिर हम दोनों एक-दूसरे की जिंदगी में वापस आए।

अन्य समाचार