अमदाबाद के एक निजी अस्पताल ने ७ मरीजों की बिना अनुमति के एंजियोप्लास्टी कर दी। इनमें से २ मरीजों की मौत हो गई। ५ मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। यह मामला ख्याति हॉस्पिटल से जुड़ा है। आरोप है कि ये सभी ऑपरेशन अस्पताल के डॉ. प्रशांत वजीरानी ने किए हैं। ख्याति हॉस्पिटल ने १० नवंबर को महेसाणा जिले में कादी के बेरिसाना गांव में हेल्थ वैंâप लगाया था। वहां से १९ मरीजों को इलाज के लिए अमदाबाद लाया गया। १७ मरीजों की एंजियोग्राफी की गई। इसमें से ७ मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी गई। केस बिगड़ने के बाद महेश गिरधरभाई बारोट, नागर सेनमा की मौत हो गई। मृतक की बहु का कहना है कि उसके ससुर जी को कभी बुखार तक नहीं आया, अस्पालवालों ने उनकी जान ले ली। जानकारी मिलने पर गांव वालों ने अस्पातल में तोड़फोड़ की। अस्पताल प्रबंधन के सभी बड़े अफसर फिलहाल फरार हैं। आरोप है कि ख्याति अस्पताल सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को इस तरह लाकर उनका इलाज करता है।
२०२२ में भी एक
मरीज की हुई थी मौत
२०२२ में अस्पताल ने साणंद जिले के तेलाव गांव में अपना कैंप लगाया था। वहां से भी कुछ मरीज अस्पताल लाए गए थे। फिर तीन मरीजों को स्टेंट लगाए गए। इनमें से एक मरीज की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच भी की, लेकिन नामी अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।