मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी एक साथ चुनाव तो करवा सकती है, लेकिन परीक्षा नहीं ......

बीजेपी एक साथ चुनाव तो करवा सकती है, लेकिन परीक्षा नहीं … भाजपा के ढोंग का हो गया है भंडाफोड़! …नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को लेकर अखिलेश ने घेरा

सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और कन्नौज से समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ी बात कही है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकती है, लेकिन एक प्रदेश में परीक्षा नहीं, भाजपा के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है। उन्होंने आगे लिखा कि ‘छात्र कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा’! जब भाजपा जाएगी, तभी नौकरी आएगी।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की ९ सीटों पर उपचुनाव होने हैं। पहले चुनाव की तारीख १३ नवंबर को तय की गई थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर २० नवंबर को तय कर दी गई। अखिलेश यादव बीजेपी पार्टी को उनके काम को लेकर आए दिन सवाल करते हैं। इससे पहले भी अखिलेश यादव ने नोटबंदी की सालगिरह पर बीजेपी पर हमला करते हुए इसे दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार बताया था। दरअसल, बीते दिनों लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स २०२४ और आरओ / एआरओ २०२३ की परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। इसी दिन आयोग ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर भी एक अधिसूचना जारी की। इसमें आयोग की ओर से बताया गया कि दो या दो से अधिक दिनों में होनेवाली परीक्षाओं में परसेंटाइल को आधार मानकर मूल्यांकन निकाला जाएगा। ऐसे में आयोग की ओर से घोषणा की गई है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा २०२४ और आरओ एआरओ २०२३ की भर्ती परीक्षा में मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला अपनाया जाएगा। आयोग के इस पैâसले का अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में अक्सर गलत सवाल पूछ लिए जाते हैं। ऐसी स्थिति में अगर पहली पाली की तुलना में दूसरी पाली में सवाल ज्यादा गलत हो गए तो उन्हें वैâसे पता चलेगा कि उन्हें कितने अंक मिले, वहीं परसेंटाइल निकालने का फॉर्मूला किसी पाली में उपस्थित हुए छात्रों की संख्या के आधार पर निर्भर करेगा।

अखिलेश ने फिर किया दावा, जानेवाली है योगी की कुर्सी
लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद से ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हैं। अब उन्होंने उनकी कुर्सी जाने का दावा किया है। लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी को अच्छी सफलता मिली है। इसके बाद से वह लगातार बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हैं। उत्तर प्रदेश की ९ सीटों पर होनेवाले उपचुनाव में प्रचार के दौरान सपा प्रमुख बीजेपी की बड़ी हार का दावा कर रहे हैं। साथ ही अखिलेश बार-बार प्रचार के दौरान यह भी कहते रहते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ की कुर्सी जानेवाली है।

यूपीपीएससी परीक्षा विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोगों ने ‘सांप्रदायिक’ भाजपा को नकार दिया है, इसके नेता घरों में छिपे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि लोग सड़कों पर हैं क्योंकि उन्होंने भाजपा को नकार दिया है, जिसने उन्हें आजीविका के संघर्ष में व्यस्त रखा, ताकि वह अपनी सांप्रदायिक राजनीति को अंजाम दे सके। उन्होंने कहा कि नौकरियां तभी पैदा होंगी, जब भाजपा को बाहर किया जाएगा।

अन्य समाचार

गुरु नानक