प्रेम यादव / भायंदर
मीरा-भायंदर विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस के उम्मीदवार मुजफ्फर हुसैन ने इस दौरान बीजेपी पर भ्रष्टाचार और विकास की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के कार्यकाल में शहर में भ्रष्टाचार चरम पर था और जनता की समस्याओं को अनदेखा किया गया। हुसैन ने मंच से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए बीजेपी की धार्मिक राजनीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राम सबके आदर्श हैं और सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए, लेकिन धर्म के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए। महाविकास आघाड़ी के घोषणा पत्र में शहर की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए पानी, स्वास्थ्य सेवाओं, मेट्रो, पुरानी इमारतों का पुनर्निर्माण और रेलवे टर्मिनस जैसे मुद्दों को हल करने का वादा किया गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास और पारदर्शी शासन के लिए मतदान करें।