मुख्यपृष्ठटॉप समाचारमहाराष्ट्र लूटनेवालों की भी लो तलाशी! ... चुनाव आयोग पर बरसे उद्धव...

महाराष्ट्र लूटनेवालों की भी लो तलाशी! … चुनाव आयोग पर बरसे उद्धव ठाकरे

सामना संवाददाता / मुंबई
बैग की तलाशी लिए जाने के मामले पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे कल चुनाव आयोग पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए आते समय जिस तरह से मेरे बैग की तलाशी ली जा रही है, वैसे ही यहां से जाते समय वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बैगों की भी तलाशी लें, क्योंकि वे महाराष्ट्र को लूटकर अपने साथ ले जा रहे हैं। सोमवार को वणी स्थित प्रचार सभा में हेलिकॉप्टर से पहुंचने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की तलाशी ली थी। उसी तरह कल भी लातूर के औसा में उनके बैगों की जांच हुई। इसके बाद लातूर के औसा स्थित कासारसीरसी स्थित महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी दिनकर माने के प्रचारार्थ आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने मोदी-शाह के साथ ही घातियों की जमकर खबर ली। बैग की तलाशी मामले में उन्होंने चुनाव आयोग को भी कड़े शब्दों में जवाब दिया।

केंद्र के इशारे पर लातूर में भी घटिया हरकत
मोदी को भी मेरे जैसा न्याय मिलना चाहिए!
चुनाव आयोग पर भड़के उद्धव ठाकरे

बैग की तलाशी लेने पर मेरी तरफ से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन क्या हर बार मैं ही मिलता हूं? कल के बाद आज भी बैगों की तलाशी ली गई। मैंने उनसे कहा कि आगे भी प्रचार के लिए जा रहा हूं, वहां भी अपनी टीमें तैयार रखें। मेरी फोटोग्राफी को इसके जरिए एक बार फिर से मौका मिल रहा है। मुझे इससे ज्यादा किस बात की खुशी होगी कि मेरे भीतर का कलाकार जागृत हो चुका है, लेकिन जिस कानून के तहत मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है, वैसा मोदी-शाह के साथ क्यों नहीं किया जा रहा है? इसलिए मोदी की भी तलाशी होनी चाहिए। इसके साथ ही चुनाव आयोग की जो एक-तरफा मनमानी चल रही है, वह जनता के सामने आनी चाहिए। मोदी को भी मेरे जैसा न्याय मिलना चाहिए। इन कठोर शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग पर अपनी नाराजगी जाहिर की। केंद्र के इशारे पर कल लातूर में भी सामने आई इस घटिया हरकत के बाद महाराष्ट्र की जनता में आक्रोश है।
बता दें कि कल महाराष्ट्र के लातूर और धाराशीव में उद्धव ठाकरे की एक के बाद एक दो सभाएं हुर्इं। इन सभाओं में उमड़े विराट जनसैलाब को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि आज मेरे बैग की फिर से तलाशी ली गई। चुनाव आयोग के आयुक्त से कहता हूं कि आपके पास ज्यादा लोग हैं तो मेरे कपड़ों के बैगों को संभालने के लिए एक व्यक्ति और एक गाड़ी दे दीजिए। इतना ही नहीं, मेरे कपड़ों को भी आप ही धोएं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मेरे बोझ तो कम होंगे। केवल सुबह के वक्त नहाने के बाद मेरे कपड़े मुझे दे दें, नहीं तो उसे भी गायब कर देंगे। इन शब्दों में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयुक्त को खरी-खरी सुनाई। इतना ही नहीं, उनके तंज भरे शब्दों को सुनकर सभा में उपस्थित लोगों की भी हंसी छूट पड़ी।
मोदी का विमान उतरते समय सभी को नो एंट्री
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे हेलिकॉप्टर से सोलापुर जाना था, लेकिन वहां मोदी का विमान उतरना था इसलिए नो एंट्री घोषित की गई थी। मोदी आने वाले थे इसलिए अन्य दलों के लिए एयरपोर्ट बंद कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह देश का काम छोड़कर भाजपा का प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र के गली-कूचों का चक्कर लगा रहे हैं। ये देश के या भाजपा के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हैं। लेकिन महाराष्ट्र इनके झांसे में अब नहीं आएगा। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि देश की आजादी के लिए पूर्ण बलिदान करनेवाले महाराष्ट्र को दिल्ली में बैठकर मोदी और शाह नहीं चला सकते हैं।
महायुति के प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए बार-बार महाराष्ट्र का दौरा कर रहे मोदी-शाह पर जोरदार तंज कसते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे महाराष्ट्र को खत्म करने के लिए निकले हैं। मोदी-शाह प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लायक नहीं हैं।
महायुति को वोट यानी भाजपा को वोट
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा हो अथवा ‘घाती’, महायुति को वोट यानी गुजरात को वोट देना है। ऐसा मैंने कहा तो क्या गलत कहा? इन्होंने कहकर भी १५ लाख रुपए नहीं दिए। एक साल में दो करोड़ नौकरियां नहीं दीं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लाडली बहनों को १,५०० रुपए दे रहे हैं। देवा भाऊ, दाढीभाऊ, जैकेटभाऊ… तीनों मिलकर महाराष्ट्र को खा रहे हैं। घातियों ने तो सभी तंत्र छोड़ रखा है। उनका घोषवाक्य ही यही है कि जहां जाओ, वहां खाओ।

अन्य समाचार

गुरु नानक