मुख्यपृष्ठनए समाचारपांच माह में दूसरी बार नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुने...

पांच माह में दूसरी बार नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुने की कोशिश, नीतीश के इस अंदाज से सभी आश्चर्यचकित

अनिल / दरभंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को बिहार के दूसरे एम्स (AIIMS) का दरभंगा में शिलान्यास किया। दरभंगा एम्स के निर्माण पूरा होने से बिहार में स्वास्थ्य क्रांति आएगी। वहीं इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मंच पर मौजूद रहे। दरभंगा में एम्स के शिलान्यास समारोह में भाग लेने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पैर छूने की कोशिश किया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका हाथ पकड़ कर कुर्सी पर बैठाया। नीतीश कुमार के इस पल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश को ऐसा करते देख लोगों ने जोश में तालियां बजानी शुरू कर दी।

दरअसल दरभंगा के शोभन में दरभंगा एम्स के शिलान्यास समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एम्स के शिलान्यास समारोह में अपना संबोधन पूरा कर वापस अपनी जगह पर लौट रहे थे। तभी वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीक पहुंचे और एक बार फिर से झुककर प्रधानमंत्री के पैर छूए। नीतीश कुमार के पैर छूते ही पीएम मोदी खड़े हो गए और नीतीश कुमार के दोनों हाथों को पकड़कर उनका अभिवादन किया। इस नजारे को देखते हुए मंच और कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मुस्कुरा कर तालियां बजानी शुरू कर दी। इस दौरान नीतीश कुमार के इस व्यवहार से प्रधानमंत्री मोदी सहित वहां पर रहे लोग आश्चर्यचकित नजर आए।

इस अवसर पर एम्स के शिलान्यास समारोह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में मेरी और बिहार में नीतीश सरकार मिलकर बिहार के सपनों को पूरा कर रही है। केंद्र में उनकी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर इस प्रदेश के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यहां यह भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और ‘जंगलराज’ को खत्म किया।

अन्य समाचार

गुरु नानक