मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेसियों से भिड़े सुल्तानपुर के 'जोशीले' कोतवाल! ...'रामभक्त' हनुमान की तरह फाड़ी...

कांग्रेसियों से भिड़े सुल्तानपुर के ‘जोशीले’ कोतवाल! …’रामभक्त’ हनुमान की तरह फाड़ी अपनी वर्दी, टूटी बटनें चटाचट

 वाकया हुआ सोशल मीडिया में वायरल

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
ये सनसनीखेज वाकया घटित हुआ बुधवार को सुल्तानपुर शहर में। किसान समस्याओं को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के क्रम में जिला मुख्यालय पर कांग्रेसी जोशीला प्रदर्शन करने पर आमादा थे। किसान नीतियों और खाद-पानी की समस्याओं पर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिले भर से आए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट घेर लिया। वे डीएम से मिलकर अपनी बात कहना चाहते थे लेकिन स्थानीय प्रशासन ने जब रोकटोक की तो वे सबके सब वहीं धरने पर बैठ गए। जिससे रोड पर आवागमन भी बाधित होने लगा। कांग्रेसियों की जिद थी कि जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर वे सक्षम अधिकारी से वहीं अपनी समस्याएं बताएंगे। इसपर पुलिस-प्रशासन के मौके पर पहुंचे अफसरों ने मान-मनौव्वल करनी चाही पर बात बनी नहीं। तभी शहर कोतवाल नारद मुनि सिंह भी आगे बढ़े। उन्होंने जमीन पर बैठकर नारेबाजी कर रहे जिलाध्यक्ष अभिषेक राणा, राजेश तिवारी, तेज बहादुर पाठक, सुब्रत सिंह सनी आदि नेताओं को समझाना चाहा। इसी दौरान दोनों तरफ से जोश और होश खोकर वाकयुद्ध शुरू होगया। एकतरफ थे अपने पुलिसिया अमले के साथ कोतवाल नारद मुनि सिंह तो दूसरी ओर कांग्रेसी नेता जिलाध्यक्ष राणा, पाठक, सनी , तिवारी जी अन्य । जमकर शब्दबाण चले। कांग्रेसी हटने को तैयार नहीं थे तो वहीं शहर कोतवाल अपनी बात मनवाने पर अड़े थे कि ‘..पहले रास्ता खाली करो फिर होगी कोई आगे बात !’ इस बीच उन्होंने न जाने किस बात पर पुलिस आदर्श आचार संहिता व सेवा नियमावली की मर्यादा लांघ रामभक्त हनुमान की मानिंद खुद ही अपनी वर्दी सीने पर से फाड़ डाली। जिससे छाती पर सामने की कई बटनें चटचटाकर टूट गईं। माहौल बिगड़ता देख एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। मौके पर नंद लाल मौर्य, विभु पांडेय, लालता पाठक, अतीउल्लाह, रणजीत सिंह सलूजा, तेज बहादुर पाठक, निकलेश सरोज, क़मर ख़ान, मानस तिवारी, मेराज अहमद, आवेश अहमद, सलाहुद्दीन हाशमी, इमरान अहमद, महेंद्र सिंह,सुव्रत सिंह, अर्श ख़ान, हौसिला कनौजिया, पवन मिश्रा, अवधेश गौतम, राहुल मिश्र, ममनून आलम, ओ पी दूबे, राजेश तिवारी,अंबरीश पाठक, मोहसिन सलीम व सुनील चौहान आदि मौजूद रहे। फिलहाल इस घटनाक्रम ने विपक्ष के तेवरों को और भी आक्रामक कर दिया है। सारा घटनाक्रम सोशल मीडिया में सुर्खियों पर है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राणा ने आरोप लगाया है कि खुद अमर्यादित आचरण के आरोपी कोतवाल अब कांग्रेसियों पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं।

अन्य समाचार