मुख्यपृष्ठनए समाचारकलेक्टर अचानक पहुंचे वार्डों में, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

कलेक्टर अचानक पहुंचे वार्डों में, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

दीपक तिवारी

विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बुधवार को विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के वार्डों में सुबह औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित निकाय के माध्यम से संपादित किए जाने वाले अन्य कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यकरण करने के निर्देश सीएमओ को दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने वार्ड क्रमांक 35 इन्द्रप्रस्थ काॅलोनी विजयनगर व वार्ड 36 नाका शिवनगर तथा वार्ड 25 के नीमताल चौराहे पर जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा और स्थानीय रहिवासियों से फीडबैक प्राप्त किया। खासकर नगरपालिका अमले के द्वारा कचरा संग्रह और साफ-सफाई के संबंध में जानकारी उनके द्वारा प्राप्त की गई। मौके पर स्थानीय रहिवासियों द्वारा तत्संबंध में वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया है।

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान और स्थानीय रहिवासियों के फीडबैक के आधार पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि नगर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने व सौंदर्यीकरण के कार्य शीघ्र संपादित किए जाएं। इन कार्यों में जन भागीदारी पर उन्होंने बल दिया है। कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान स्थानीय रहिवासियों से आव्हान किया है कि नगर को स्वच्छ रखने में आमजनों की महती भूमिका है उन्होंने कचरा संग्रह वाहन में ही कचरा डालने, सड़कों पर किसी भी प्रकार का कचरा नहीं फैलाने व सौंदर्यीकरण हेतु डिवाइडरों के ऊपर गमले भेंट कर उनमें रोपित किए गए पौधों की देखभाल के दायित्वों का निर्वहन करें। भ्रमण निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षदों ने मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।

इस अवसर पर स्वच्छता सभापति कौशल अहिरवार, पार्षद श्रीमती सपना राजेश जैन, समेत अन्य पार्षदगण, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया, सहायक यंत्री वैशाली पांडे, उपयंत्री नीलम रजक, संजय श्रीवास्तव, रामप्रसाद जायसवाल के अलावा नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता अधिकारी व सफाई मित्र और स्थानीय नागरिकगण मौजूद रहें।

अन्य समाचार