यूपी के बिजली विभाग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिजली विभाग की बैठक में सहारनपुर के विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता धीरज कुमार जायसवाल ने बिजली का बकाया नहीं देने वालों के घर आग लगाने का खुला निर्देश अफसरों और कर्मचारियों को दे दिया। अधीक्षण अभियंता का निर्देश सुनकर बिजली अधिकारी और कर्मचारी भी सकते में रह गए। वर्चुअल हो रही बैठक का वीडियो वायरल हुआ तो सनसनी पैâल गई। मिली जानकारी के अनुसार, जब ये वीडियो कल एमडी ईशा दुहन तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए अधीक्षण अभियंता को निलंबत कर दिया है। उन्हें मुख्य अभियंता वितरण मुरादाबाद कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। ईशा दुहन ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के प्रति अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल अपने जूनियर्स के साथ सोमवार को वर्चुअल मीटिंग ले रहे थे। बिजली विभाग के बकाया बिल को लेकर जेई और एई से ब्योरा लिया जा रहा था। बिजली बिल का काफी बकाया होने पर धीरज ने सवाल पूछ लिया। इस पर जूनियर ने कहा कि कई उपभोक्ताओं के घर बंद हैं। उनके घरों में ताले लगे हुए हैं। उनके यहां जाओ तो मकान पर ताला मिलता है। जिनके नाम पर कनेक्शन है, वे दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे हैं। इस वजह से बकाया वसूली नहीं हो पा रही है। फोन करते हैं तो वह बाहर होने की बात कहते हैं। इस पर धीरज ने कहा- घर बंद हैं तो घर में आग लगा दो।