सामना संवाददाता / मुुंबई
राष्ट्रवादी (शरदचंद्र पवार) पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस को मूल्यवान सलाह देते हुए कहा है कि पार्टी का निर्माण करने में अक्ल और ज्ञान की जरूरत होती है। किसी पार्टी को तोड़ने के लिए सामान्य ज्ञान की भी जरूरत नहीं होती है। कल अहिल्यानगर जिले के राहुरी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने पार्टी विभाजन की राजनीति के लिए शिंदे और फडणवीस पर जमकर हमला बोला।
संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा है कि एकनाथ शिंदे ३० से ४० विधायकों के साथ गुवाहाटी गए थे। शिंदे देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे दोनों की कैबिनेट में थे। इसके बावजूद उन्होंने पार्टी तोड़ने की भूमिका अपनाई। यह बात लोगों को समझ नहीं आती, लेकिन सबसे बड़ा काम तो देवेंद्र फडणवीस ने किया? इस बारे में पूछने पर कहते हैं कि पार्टी टूट गई। शरद पवार ने फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक पार्टी बनाने के लिए सामान्य ज्ञान और अक्ल की जरूरत होती है, किसी पार्टी को तोड़ने के लिए सामान्य ज्ञान की जरूरत नहीं होती है।