मुख्यपृष्ठखेलरोहित शर्मा गए छुट्टी पर

रोहित शर्मा गए छुट्टी पर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित पर्थ टेस्ट के अलावा ऐडिलेड टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे। बताया जा रहा है कि रोहित एक बार फिर पिता बनने वाले हैं और इस दौरान वह अपने परिवार को ज्यादा वक्त देना चाहते हैंै। पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा पर्थ में सिर्फ पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। अब खबर आई है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ पर्थ टेस्ट नहीं, बल्कि एडिलेड टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे। बताया जा रहा है कि अगले वीक रोहित के पिता बनने की संभावना है। इसी वजह से वह अपने परिवार को वक्त देना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी ली है। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह साफ हो गया था कि उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम को लीड करेंगे। बुमराह टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में नियमित कप्तान के न होने पर उप कप्तान ही टीम की अगुवाई करता है।

अन्य समाचार