मुख्यपृष्ठनए समाचारईवीएम मशीन में गड़बड़ी! ...चुनाव आयोग से सुप्रिया सुले करेंगी शिकायत

ईवीएम मशीन में गड़बड़ी! …चुनाव आयोग से सुप्रिया सुले करेंगी शिकायत

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इस बीच राकांपा (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले के बयान ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे एक फोन आ रहा है। फोन करनेवाला शख्स कह रहा है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है। सुले ने कहा है कि वह इसकी जानकारी चुनाव आयोग को देंगी। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी पार्टी या विरोधी उम्मीदवार के साथ धोखा नहीं होना चाहिए।
राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे लगातार फोन आ रहा है। वह सख्श मुझसे क्या कह रहा है, मैं इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दूंगी, क्योंकि मुझे इस पर विश्वास नहीं है। इसलिए मेरी एक ही मांग है कि किसी भी उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी न होने पाए। वह चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में हो। पारदर्शी कामकाज होना चाहिए। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रही हूं। जब ऐसे फोन आते हैं तो चिंता इस बात की होती है कि कोई भी उम्मीदवार, चाहे वह सत्ता में हो या विपक्ष में कहीं धोखा न खा जाए। इसलिए मैं यह जानकारी चुनाव आयोग को देने जा रही हूं।

 

अन्य समाचार