सामना संवाददाता / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी सरकार ने महंगाई को बढ़ावा दिया है और खाद्य तेल सहित खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं। लहसुन ५०० रुपए प्रति किलो और प्याज १०० रुपए प्रति किलो है। आवश्यक वस्तुओं की कीमत बढ़ने से आम और मध्यमवर्गीय परिवारों का रसोई बजट चरमरा गया है। इस तरह का हमला कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने बोला है। उन्होंने कहा है, `मोदी सरकार इस महंगाई में हरेक हिंदुस्थानियों की जेब से ९०,००० रुपए प्रति वर्ष लूट रही है और ध्यान भटकाने के लिए `बंटेंगे तो कटेंगे’, जैसे नारे लगाए जा रहे हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र के हर परिवार की जेब से ९० हजार रुपए लूटे जा रहे हैं और महिलाओं को १,५०० रुपए देने का दंभ भर रहे हैं।
जनता को मूर्ख बना रही है भाजपा
पवन खेड़ा ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसा कहां से आएगा, इस सवाल का जवाब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुख्खू पहले ही दे चुके हैं। जब यूपीए सरकार ने मनरेगा योजना शुरू की थी तब भी भाजपावालों ने यही सवाल पूछा था, लेकिन यूपीए सरकार ने मनरेगा योजना को सही तरीके से लागू किया। भाजपा सरकार जनता को मूर्ख बना रही है।