मुख्यपृष्ठस्तंभबात-जज्बात : आइए, ‘न्यूड’ वेडिंग करें...!

बात-जज्बात : आइए, ‘न्यूड’ वेडिंग करें…!

एम एम सिंह

आपको लग रहा होगा कि हमने कहीं भांग छान ली है सुबह-सुबह…! तो मित्रों, ऐसा नहीं है, बल्कि मैं तो कहूंगा कि आप भी मेरी बात मानें और ‘न्यूड’ वेडिंग यानी ‘नग्न विवाह’ कर लें। अगर आप अभी तक बैचलर हैं तो…! चौंकिएगा नहीं… अरे, बिल्कुल भी नहीं। अब आप जो सोच रहे हैं… उसका मैं क्या कर सकता हूं। कहते हैं ना कि सोच अपनी-अपनी।
यकीन मानिए चीन जैसा देश जो काफी हाई टेक है वो रोज पश्चिमी देशों को चुनौती दे रहा है, नई-नई खोज के मामले में झंडाबरदार बना हुआ है। यहां तक कि इन्वेस्टमेंट और धन-दौलत के मामले में भी उन्हें टक्कर दे रहा है (फिलहाल उसके उल्टे कारनामों पर हम चर्चा नहीं करेंगे)। उस देश में ‘न्यूड’ वेडिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है! हालिया सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि वहां के नौजवान पारंपरिक विवाह परंपराओं की बजाय न्यूड वेडिंग को तरजीह दे रहे हैं! उनकी पसंदगी की कई वजह हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये है क्या और इसकी वजहें क्या हैं? चलिए, हम बता ही देते हैं। सबसे पहले वजह है महंगाई… जी हां, महंगाई। दरअसल, चीन के रिहायशी इलाकों में घर अफोर्डेबल नहीं रहे। पारंपरिक चीनी विवाह बड़ा तामझाम भरा होता है। खर्चीला होता है जैसा कि हम हिंदुस्थानियों का। घर महंगे, अंगूठियां महंगी, वेडिंग डेस्टिनेशन महंगे और शादी होगी तो मेहमान भी आएंगे, उनकी खातिरदारी भी महंगी इसलिए न्यूड वेडिंग का ट्रेंड आया।
चीन में ‘न्यूड वेडिंग’ का मतलब एक साधारण और कम बजट वाली शादी है, जिसमें घर, कार या शादी की अंगूठी खरीदना शामिल नहीं है। ऐसी शादियां ज्यादा लोकप्रिय हो गई हैं। यह शब्द वास्तविक नग्नता को संदर्भित नहीं करता है। तो अब आप समझ ही गए होंगे कि ‘न्यूड’ वेडिंग कितना अच्छा ऑप्शन है! सहमति-असहमति आपका अधिकार! इसलिए शब्दों पर मत जाइए। इसका अर्थ भले ही ‘न्यूड’ हो, लेकिन इसका अर्थ कतई वह नहीं है जो लग रहा है। खैर, ‘न्यूड’ वेडिंग को लेकर आपके दिमाग में जो कीड़े कुलबुला रहे थे, उसके बारे में चर्चा करेंगे कल…

अन्य समाचार