मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपाइयों की धमकी : रु. १,५०० दिए हैं, ३,००० वसूल लेंगे! ...वोट...

भाजपाइयों की धमकी : रु. १,५०० दिए हैं, ३,००० वसूल लेंगे! …वोट दो या खामियाजा भुगतो

– अब कोल्हापुर की भाजपा महिला उपाध्यक्ष ने दी लाड़ली बहनों को धमकी
– ४ दिन पहले भाजपाई सांसद महाडिक ने भी धमकाया था
– आए दिन भाजपा के छुटभैये नेता मतदाताओं को धमका ही रहे हैं
सामना संवाददाता / मुंबई
महिलाओं को अपनी तरफ मतदान करने के लिए महायुति सरकार लाडली बहनों को १,५०० रुपए का प्रलोभन दे रही है। पर अब वोट के लिए भाजपा लाडली बहनों को धमकाने भी लगी है। ऐसा ही एक मामला कोल्हापुर से सामने आया है, जहां भाजपा की उपाध्यक्ष ने बहनों को धमकी देते हुए कहा है कि १,५०० दिए हैं इसलिए वोट दो वर्ना खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहो। वोट नहीं दिया तो ३,००० वसूल लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, कोल्हापुर में भाजपा सांसद धनंजय महाडिक द्वारा लाडली बहनों को वोट को लेकर दी गई धमकी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि भाजपा के एक और नेता ने लाडली बहनों को धमकी दी है। महायुति के स्टेज से साफ-साफ लाडली बहनों को धमकी दी गई है कि यदि महायुति को वोट नहीं दिया तो दिए १,५०० रुपए हैं, लेकिन वसूल ३ हजार रुपए करेंगे। ऐसा बयान कोल्हापुर भाजपा की महिला उपाध्यक्ष मेघारानी जाधव ने दिया है। उनके इस बयान के विरोध में राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है। कोल्हापुर से कांग्रेस पदाधिकारी प्रदन्या पवार ने कहा कि घाती सरकार के इन नेताओं का घमंड देखिए, इनका ये घमंड तोड़ना पड़ेगा। महायुति की हार कराकर महाविकास आघाड़ी की सत्ता लानी होगी। मेघारानी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ सुनाई दे रहा है कि १,५०० रुपए दिए हैं, अगर महायुति को वोट नहीं दिया, तो ३,००० रुपए वसूल करेंगे। महायुति उम्मीदवार चंद्रदीप नरके के प्रचार के लिए गारीवाड़े में आयोजित सभा में भाजपा की महिला पदाधिकारी मेघारानी जाधव ने उक्त धमकी लाडली बहनों को दी है।

अन्य समाचार