माहिम विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के प्रत्याशी महेश सावंत को जोरदार समर्थन मिल रहा है। जमीन से जुड़े होने के नाते महेश आम जनता के बीच अपनेपन का भाव छोड़ रहे हैं, जिसके चलते उनकी लोकप्रियता आम लोगों के बीच सिर चढ़कर बोल रही है। क्षेत्र के मुद्दों व चुनाव को लेकर ‘दोपहर का सामना’ के वरिष्ठ संवाददाता रामदिनेश यादव ने विभिन्न मुद्दों पर उनसे बात की, पेश हैं कुछ अंश।
क्षेत्र में आपका प्रचार कैसा चल रहा है?
इस क्षेत्र में हमारी परिस्थिति बहुत अच्छी है। हमें जो समर्थन मिलना चाहिए, उससे ज्यादा मिल रहा हैं। लोग इस बार गद्दारों को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे खिलाफ जो प्रत्याशी है उसने शिवसेना के साथ धोखा किया है। उसे खुद क्षेत्र के लोग ही पसंद नहीं कर रहे हैं। कई ठिकानों पर तो लोग उसे भगा रहे हैं।
माहिम वाले केस की बात कर रहे हैं क्या आप?
हां, लोगों ने अब उन्हें भगाना शुरू किया है। उनकी स्थिति क्या है उन्हें अब समझ आ गया है। लोग अभी उसे सीधा जवाब देने की बजाय वोट से जवाब देंगे। कोलीवाड़ा माहिम में उसने कई महिलाओं के रोजगार छीने हैं। उसमें से एक ने जवाब दिया है न, वे मेहनत करके खानेवाले कोली समाज के लोग हैं। सुबह मछली बेचकर अपने घर का खर्च चलाते हैं। ऐसे लोगों पर गलत आरोप लगाकर उनका रोजगार छीनने वाले को श्राप तो लगेगा ही न, अभी एक महिला ने हिम्मत दिखाई है। ऐसे ही अब उसे और लोग भी जवाब देंगे।
क्षेत्र में बहुत सारी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है?
और क्या किया है मौजूदा विधायक ने, कोई काम अच्छा बताएं, सब जगह गड़बड़, सरकारी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार जमकर हुआ है। वैसे तो कहते हैं कि हम किसी बिल्डर से एक रुपया नहीं लेते हैं, किसी की चाय नहीं पीते हैं, लेकिन हर परियोजना में धांधली हुई है, तभी तो चाल में रहनेवाला आदमी आज रुस्तमजी बिल्डर की बिल्डिंग में ४ हजार वर्ग फुट के घर में रहता है। आम जनता का खयाल यह अदामी कैसे रखेगा।
महायुति वाले समाज को बांटने का काम कर रहे हैं?
उनकी आदत है, पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष सभी को साथ लेकर चल रहा है। हिंदीभाषी, ईसाई, मुस्लिम, गुजराती, मारवाड़ी, जो भी है सभी लोग हमारे साथ हैं। क्षेत्र में सभी के लिए मुझे काम करना है। हम सब एक साथ आकर क्षेत्र के विकास में योगदान देंगे। विकास ही मेरा एजेंडा है। आज क्षेत्र में विकास की बहुत कमी है, यहां तमाम एसआरए परियोजनाएं प्रलंबित हैं, जो कुछ इनके शासनकाल में बनी हैं वे भी अब बेकार हो गई हैं। ऐसे में मेरा उद्देश्य है कि इन सभी रुकी हुई परियोजनाओं को शुरू कर स्थानीय लोगों को वहीं उनके हक का घर दिलाऊंगा, क्षेत्र में तीन से चार कम्युनिटी हॉल, शादी-ब्याह के लिए स्थान, लोगों के लिए कम्युनिटी सेंटर आदि बनाएंगे। कोलीवाड़ा क्षेत्र का विकास उनके तरीके से होना चाहिए, उनको घर भी मिले और उनकी संस्कृति का पतन भी न हो, कोलीवाड़ा में कोली समाज की होली की परंपरा को टूरिज्म से जोड़ेंगे।
यहां के युवाओं को रोजगार कब मिलेगा?
मेरी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के युवाओं को यहीं रोजगार मिले, इसके लिए यहां जो बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं, चाहे आईटी सेक्टर या अन्य फाइनेंस अथवा इंप्रâा से रिलेटेड हो सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर युवाओं को ट्रेनिंग देंगे और यहां की सभी कंपनियों को स्थानीय युवाओं को नियुक्त करने के लिए जोर देंगे, ताकि स्थानीय लोगों को पलायन करने की जरूरत नहीं पड़े, इसके आलावा शिक्षा आदि क्षेत्र में काम करेंगे। जो विश्वास उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने मुझ पर दिखाया है उसे मुझे सार्थक करना है। यही मेरा उद्देश्य है। हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों पर चलते हुए शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के विश्वास पर खरा उतरना है, यह मेरा संकल्प है। इस बार माहिम में जनता भी उनके विश्वास को पूरा करेगी और माहिम में इतिहास बनेगा। यह इतिहास माहिम की जनता ही लिखेगी।