खालिस्तान प्रेम में डूबे जस्टिन ट्रूडो को अब अक्ल आने वाली है। खालिस्तानी अब कनाडा के लोगों को ही देश छोड़कर जाने को कह रहे हैं। अब तक खालिस्तानी हिंदुओं को टारगेट कर रहे थे, मगर अब तो खालिस्तानियों ने हद पार कर दी है। खुद जाकर कनाडा में बस गए हैं और अब ट्रूडो के अपने ही लोगों को विदेशी बताकर भागने को कह रहे हैं। जी हां, भारत को बुरा-भला कहने वाले खालिस्तानियों को अब एक नया विरोधी मिल गया है। इस बार उनके विरोधी भारत या भारतीय नहीं, बल्कि खुद कनाडाई हैं। जी हां, खालिस्तानियों ने ट्रूडो की धरती पर हक की बेशर्मी भरी मांग की है। खालिस्तान समर्थकों ने कनाडाई लोगों को आक्रमणकारी और बाहरी करार दिया। कनाडा में निकाले गए एक `नगर कीर्तन’ के दो मिनट के वायरल वीडियो में खालिस्तान समर्थकों ने कनाडाई लोगों को `घुसपैठिया’ कहा और उन्हें `इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने’ के लिए कहा। वीडियो में जुलूस में शामिल लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, `यह कनाडा है, हमारा अपना देश। तुम कनाडाई वापस जाओ।’