आप सभी ने `खिसियानी बिल्ली, खंभा नोचे’ वाली कहावत तो सुनी होगी। आज ये कहावत पाकिस्तान के एक पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर बड़ी फिट बैठती है। हालांकि, इस कहावत में बिल्ली की जगह `बिल्ला’ कर थोड़ा ट्विस्ट लाया गया है, क्योंकि इस बार भारत के एक फैसले ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है और यही वजह है कि बौखलाया पाकिस्तान कुछ भी बयान दे रहा है। दरअसल, हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया गया है। बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कह दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके साथ ही आईसीसी की ओर से किसी दूसरे देश में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन लगता है कि भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा बुरा लगा है। तभी तो अब वो अनाब-शनाब बयान दे रहा है। इसी कड़ी में शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इस फैसले के लिए भारत की आलोचना की है। आमिर ने तो भारत को टूर्नामेंट से बाहर करने तक की मांग कर डाली है। उन्होंने तो यहां तक कहा है कि पाकिस्तान का दौरा न करने के बीसीसीआई के फैसले से क्रिकेट का भारी नुकसान हुआ है। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है, तो उसकी जगह किसी अन्य टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। यह क्रिकेट का बड़ा नुकसान है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। बेचारी पाक टीम… हम समझ सकते हैं कि बीसीसीआई के पैâसले ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बड़ा दुख पहुंचाया है।