मुंबई। न्यू इंडिया फाउंडेशन को यह घोषणा करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि अशोक गोपाल को कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज 2024 का विजेता घोषित किया गया है। यह पुरस्कार उनकी आकर्षक जीवनी ए पार्ट अपार्ट: द लाइफ एंड थॉट ऑफ बी.आर. अंबेडकर के लिए दिया गया है। इस किताब को नवयाना ने प्रकाशित किया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आधुनिक और समकालीन भारतीय इतिहास पर असाधारण नॉन-फिक्शन लेखन के लिए प्रदान किया जाता है। गोपाल की पुस्तक को अपने शानदार शोध और भारत के लोकतांत्रिक और सामाजिक ढांचे में अंबेडकर के योगदान से जुड़ी गहरी जानकारी के लिए खास पहचान मिली है।
पुरस्कार विजेता लेखक को शनिवार, 14 दिसंबर, 2024 को बैंगलोर लिट्रेचर फेस्टिवल में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान में 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की ज्यूरी में राजनीति विज्ञानी नीरजा गोपाल जयाल (अध्यक्ष), कारोबारी मनीष सभरवाल; इतिहासकार श्रीनाथ राघवन; पूर्व राजनयिक नवतेज सरना; नीति विश्लेषक यामिनी अय्यर, और वकील राहुल मत्थान शामिल हैं।