सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई, नई मुंबई समेत संपूर्ण महाराष्ट्र में इस समय महाविकास आघाड़ी को भारी समर्थन मिल रहा है। भाजपा सरकार की लूट और भ्रष्टाचार से परेशान जनता स्वस्फूर्त आघाड़ी उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है, जिससे आघाड़ी के उम्मीदवारों की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। खासकर, नई मुंबई में आघाड़ी को लेकर बने माहौल से वहां के उम्मीदवार बेहतर स्थिति में आ गए हैं।
नई मुंबई, बेलापुर से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संदीप नाईक का लोग समर्थन कर रहे हैं। राकांपा (शरदचंद्र पवार) से तुतारी चिह्न पर चुनाव मैदान में उतरे नाईक की स्थिति इस वजह से मजबूत नजर आ रही है। प्रौढ़, महिला, युवा व वरिष्ठ नागरिक आघाड़ी के समर्थन में मैदान में उतर गए हैं। इसका नजारा संदीप नाईक की पत्नी कल्याणी नाईक के प्रचारार्थ उतरने पर भी दिखा।
वाशी गांव की पूर्व नगरसेविका फर्शीबाई भगत अपने कार्यकर्ताओं के साथ आघाड़ी के प्रचारार्थ उतरीं। उनके अलावा प्रभाग क्रं. ७७ की पूर्व नगरसेविका वैजयंती दशरथ क्रं-७८ की पूर्व नगरसेविका रूपाली निशांत भगत भी प्रचार कार्य में सक्रिय नजर आईं। इससे वाशी, सानपाड़ा, पामबीच इत्यादि सभी स्थानों पर आघाड़ी के उम्मीदवार बेहतर स्थिति में नजर आए। आगामी २० नवंबर को लोगों ने भारी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने का भरोसा भी दिलाया। ा