बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न से नाराज भारतीय अमेरिकी इस देश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर अगले वर्ष नए ट्रंप प्रशासन और कांग्रेस (कांग्रेस) से संपर्क करेंगे। भारतवंशी समुदाय के एक प्रभावशाली नेता ने यह जानकारी दी है। ट्रंप ने पांच नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक बयान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा की थी। वाशिंगटन में वार्षिक दीपावली समारोह में भाग लेने के दौरान बराई ने कहा कि अगर उनके कपड़ा निर्यात में कटौती कर दी जाए तो बांग्लादेश के लोग क्या खाएंगे? कपड़ा निर्यात उनके कारोबार का ८० प्रतिशत है। बराई ने उम्मीद जताई कि इस तरह के दबाव से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकने में मदद मिलेगी।
गौरतलब हो कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर हालिया बयान से उत्साहित भारतवंशी चिकित्सक डॉ. भरत बराई ने विश्वास व्यक्त किया कि ट्रंप अमेरिका के ४७वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर बांग्लादेश के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।