मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिहिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे के सपनों को साकार करने के लिए जिंदगी लगा...

हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे के सपनों को साकार करने के लिए जिंदगी लगा देंगे-मनोज विद्रोही

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के शिवसैनिकों ने जिलाप्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही के नेतृत्व में रविवार को बाराबंकी में हिंदूह्रदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख वंदनीय बालासाहेब ठाकरे की बारहवीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मान वंदन कर नमन किया। इस अवसर पर जिलाप्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने अपने संबोधन में कहा कि मुंबई के जिस शिवाजी पार्क में 28 नवंबर 2019 को शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उसी मैदान से कभी उद्धव साहेब के पिता पूज्य बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना को खड़ा किया था। बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में जब शिवजी पार्क में शिवसेना की पहली रैली हुई तो शिवाजी पार्क भी जनता के हुजूम के आगे छोटा पड़ गया था। ये बालासाहेब ठाकरे के प्रति शिवसैनिकों का असीमित स्नेह था। शिवसैनिक आज भी बालासाहेब ठाकरे को देवतुल्य मानते हैं। हम उनके सपनों को साकार करने के लिए पूरी जिंदगी लगा देंगे, उद्धव ठाकरे साहेब को फिर से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री निर्वाचित कराएंगे। लेकिन हमें यह भी याद रखना है कि हम कभी गद्दारों को माफ नहीं करेंगे। आज हिंदूह्रदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख वंदनीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के मौके पर सभी शिवसैनिक उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मजबूत बनाने का शपथ लिया। शिवसेना की राजनीति सेवा आधारित रही है। हम सेवा से समाज में स्थान बनाते हैं। पैसे से गद्दारी करके राजनीति करने वालों को शिवसेना उनके जगह पर भेजेगी। उन्होंने कहा कि बाराबंकी से जुड़े जो लोग भी मुंबई में हैं, वह आने वाले 20 नवंबर को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रत्याशियों और उनके सहयोगी दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर वास्तविक शिवशाही स्थापित करने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रदेशसचिव सविता श्रीवास्तव, जिला उपप्रमुख दीपू वाल्मिकी उर्फ पंडित जी, जिला मीडिया प्रभारी सोमनाथ मिश्र, व्यापार सेना जिलाप्रमुख सुशील जायसवाल बबलू, युवा सेना जिलाप्रमुख मनोज सिंह मिंटू, विद्यार्थी सेना जिलाप्रमुख दिव्य प्रकाश पाठक, जिलासचिव हेमेंद्र प्रताप सोनी, निंदूरा ब्लाक प्रमुख राम प्रसाद निगम, भवानी सेना राम नगर ब्लाक प्रमुख जय देवी, राम सनेहीघाट तहसील प्रभारी फूल चंद्र वर्मा, हर्षित श्रीवास्तव, शिव कुमार गौतम, परशुराम वर्मा, बाबा सरवन आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार