मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा विधायक ने कराई किरकिरी...खाली मैदान का काट दिया फीता!

भाजपा विधायक ने कराई किरकिरी…खाली मैदान का काट दिया फीता!

-एमपी के फेमस मेले में बिना दुकान के आवंटन का किया शुभारंभ

कभी-कभी नेता वाहवाही बटोरने के चक्कर में ऐसे कारनामे कर जाते हैं, जिससे उनकी किरकिरी हो जाती है। ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई तहसील में सामने आई है। यहां मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और मुलताई की नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर एक महीने तक चलने वाले फेमस ताप्ती मेले का शुभारंभ करने पहुंचे। विधायक और नपा अध्यक्ष ने बाकायदा फीता काटकर मेले का शुभारंभ भी कर दिया, लेकिन जब लोगों की नजर मेला स्थल पर पड़ी तो सब हक्के बक्के रह गए। मेले के नाम पर वहां सिर्फ खाली मैदान नजर आया।
दरअसल, मुलताई नगरपालिका ने ताप्ती मेले के लिए सैकड़ों दुकानदारों को मेला स्थल पर प्लॉट का आवंटन समय पर नहीं किया था। इससे दुकानदार अपनी दुकानें समय पर लगा नहीं पाए और कार्तिक पूर्णिमा पर भी मेला स्थल पर खाली मैदान ही नजर आया। माननीयों को तो केवल शुभारंभ और अपनी वाहवाही से मतलब होता है इसलिए उन्होंने ये सवाल नहीं पूछा कि आखिर मेला समय पर क्यों शुरू नहीं हो सका। बस औपचारिकता निभाते हुए फीता काटकर निकल गए।
विधायक और नपा अध्यक्ष के इस तरह खाली मैदान पर फीता काटने का वीडियो वायरल होते ही उनकी जमकर किरकिरी होनी शुरू हो गई। खाली मैदान पर फीता काटने का लॉजिक लोग समझ नहीं पा रहे हैं। इस मामले में विधायक और नपा अध्यक्ष ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। जाहिर है बिना सोचे-समझे फीता काटने की गलती का एहसास उन्हें ट्रोलिंग होने के बाद हुआ है।

अन्य समाचार