मुख्यपृष्ठग्लैमरलेडी सुपरस्टार को धनुष का अल्टीमेटम

लेडी सुपरस्टार को धनुष का अल्टीमेटम

कहते हैं कि इश्क और जंग में सब जायज है। ‘लेडी सुपरस्टार’ के नाम से मशहूर नयनतारा के जीवन पर बन रही नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ में फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के ३ सेकंड के क्लिप का इस्तेमाल किए जाने पर एक्टर धनुष ने नयनतारा को १० करोड़ का नोटिस भेजा था। इस नोटिस के बाद नयनतारा द्वारा सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा ओपन लेटर लिखने के बाद उनके पति निर्देशक विग्नेश शिवन ने अपने इंस्टाग्राम पर विवादास्पद क्लिप को पब्लिकली शेयर करते हुए लिखा, ‘१० करोड़ की क्लिप जो हमारी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री से हटाई जानी है। कृपया इसे यहां  फ्री में देखें।’ खैर, अब धनुष के वकील की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसे धनुष के फैन पेज पर शेयर किया गया है। वकील के बयान में नयनतारा और नेटफ्लिक्स इंडिया को २४ घंटे में कंटेंट हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है और ऐसा न करने पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है।

अन्य समाचार

कस्तूरी