सामना संवाददाता / मुंबई
पार्टी से गद्दारी करने वालों को लेकर राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने जोरदार हमला बोला है। उनके सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट ने गद्दारों को जबरदस्त झटका दिया है। कल चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शरद पवार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि गद्दार बेटों को अपने पिता से निष्ठा सीखनी चाहिए। उक्त ट्वीट पुणे के अजीत पवार गुट के प्रत्याशी चेतन तुपे के लिए था। उन्होंने लिखा कि प्रशांत जगताप ने मुश्किल समय में एनसीपी के प्रति निष्ठा नहीं छोड़ी, जबकि चेतन तुपे ने बागियों का साथ दिया। चेतन को अपने पिता विट्ठल तुपे से सीखना चाहिए था कि निष्ठा क्या होती है।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रत्याशी प्रशांत जगताप के समर्थन में कई सभाएं की गर्इं, जिससे हडपसर की जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। कल प्रचार के आखिरी दिन शरद पवार ने अपने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि चेतन तुपे ने बागियों का साथ दिया। चेतन को अपने पिता विट्ठल तुपे से सीखना चाहिए था कि निष्ठा क्या होती है। इस ट्वीट ने राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज कर दी हैं। इसके अलावा, हडपसर की जनता ने आज तक किसी भी नेता को दूसरी बार विधायक बनने का मौका नहीं दिया है। ऐसे में शरद पवार की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि हडपसर की जनता चेतन तुपे का समर्थन करती है या प्रशांत जगताप का।
बता दें कि पिछले १५ दिनों में राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महायुति, महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेताओं की सभाएं, रैलियां और पदयात्राएं देखने को मिली हैं।