मुख्यपृष्ठटॉप समाचारहाथों में उठाओ शिवसेनाप्रमुख की मशाल ... अराजक राज को अपने मतदान...

हाथों में उठाओ शिवसेनाप्रमुख की मशाल … अराजक राज को अपने मतदान से भस्म कर दो!… उद्धव ठाकरे का आह्वान

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य की असंवैधानिक सरकार और पक्ष व चिह्न चुराने वालों पर तीखा हमला करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि अब हिंदूहृदयसम्राट, शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की मशाल हाथ में उठाओ और इस अराजक सरकार को जलाकर भस्म कर दो। उन्होंने इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई में जनता से साथ देने की अपील की।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मैं जनता की अदालत में न्याय मांगने आया हूं। यह न्याय व्यक्तिगत नहीं, बल्कि लोकतंत्र और आप सभी के लिए है। उन्होंने बताया कि जनता के आशीर्वाद से बनी महाविकास आघाड़ी सरकार को किस तरह गलत तरीके से गिराकर जबरदस्ती एक नई सरकार थोप दी गई। उन्होंने कहा कि हम ढाई साल से न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला। न्याय में देरी करना, न्याय न देने के बराबर है। लोकमान्य तिलक के अनुसार, जब अदालत से न्याय नहीं मिलता, तो जनता की अदालत सर्वोच्च होती है और हम यहां न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने घातियों पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने हमारा पक्ष, पक्ष का नाम, चुनाव चिह्न और यहां तक कि शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे का फोटो तक चुरा लिया है। ये लोग दिनदहाड़े डाका डालने जैसा काम कर रहे हैं और फिर भी दावा करते हैं कि वे बालासाहेब के विचार आगे ले जा रहे हैं। ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

महाराष्ट्र लूटनेवालों
को माफ नहीं करेंगे!
उद्धव ठाकरे का जोरदार हमला

शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कर्जत की एक सभा में भाजपा पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र लूटनेवालों को कभी माफ नहीं करेंगे। भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से पूछता हूं कि महाराष्ट्र के प्रति उनका प्रेम कहां था, जब पूरा राज्य कोरोना से लड़ रहा था? उस समय महाराष्ट्र को पैसा देने के बजाय उन्होंने पीएम केयर फंड में पैसा लिया। महाराष्ट्र में दवाइयों और ऑक्सीजन की कमी थी और ये भाजपा वाले पीएम केयर में धन डाल रहे थे। उद्धव ठाकरे ने भाजपा विधायक जयकुमार गोरे पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के उम्मीदवार ने मृत लोगों का इलाज दिखाकर पैसे हड़प किए। ऐसे गद्दारों को दफनाना हमारी जिम्मेदारी है। जब मैंने वर्षा बंगला छोड़ा था, तब मुझे कोरोना हुआ था, लेकिन मैंने लोगों के बीच जाना जरूरी समझा। उस समय लोग रो रहे थे, भूखे थे। लेकिन गद्दारी करने वाले नेता शराब का गिलास लेकर जश्न मना रहे थे। क्या ऐसा व्यक्ति आपका विधायक हो सकता है?
मविआ निष्ठा के आधार पर खड़ी है
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ५० ‘खोके’ इनके लिए छोटा पैसा बन चुका है। महाराष्ट्र के हजारों करोड़ रुपए इन्होंने लूट लिए। मेरे पास निष्ठा की कीमत है, पैसे की नहीं। महाविकास आघाड़ी निष्ठा के आधार पर खड़ी है, पैसे के आधार पर नहीं। उन्होंने अडानी ग्रुप पर भी हमला करते हुए कहा कि कर्जत में जमीन के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन ये गद्दार आपकी जमीन अडानी के हाथों बेच देंगे। जब अडानी का नाम आपकी जमीन के कागज पर होगा, तब आप किसके पास इंसाफ मांगने जाएंगे? कांग्रेस के प्रति आभार जताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने इस जिले में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी, फिर भी उन्होंने साथ दिया। जैसे कांग्रेस ने यहां समर्पण दिखाया, हमने भी पूर्व विदर्भ में ऐसा ही किया।

अन्य समाचार