मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव प्रचार की शांति : अब मतदाता करेंगे क्रांति! ... स्वाभिमानियों के...

चुनाव प्रचार की शांति : अब मतदाता करेंगे क्रांति! … स्वाभिमानियों के हाथों कमान … कल महाराष्ट्र में होगा मतदान

भ्रष्ट नेताओं की नींद उड़ी
सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले कई दिनों से राज्य में चल रहा धुआंधार चुनाव प्रचार कल सोमवार की शाम थम गया। प्रचार थमने के बाद फिलहाल शांति छाई हुई है। अब सभी को कल सुबह मतदान शुरू होने का इंतजार है। माना जा रहा है कि इस बार राज्य के मतदाता अपने मतों के जरिए एक नई क्रांति का सूत्रपात करनेवाले हैं। इसमें युवा वोटर्स काफी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करनेवाले हैं। इनमें भी पहली बार वोट करनेवाले युवाओं की संख्या अच्छी खासी है। वोटर्स के रुख को देखते हुए राज्य के भ्रष्ट नेताओं की नींद उड़ गई है।
बता दें कि जिस तरह से भाजपा ने ढाई साल पहले तोड़-फोड़ करके महाविकास आघाड़ी की सरकार गिराई थी, उससे अधिकांश लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों ने इस तरह की गंदी और भ्रष्ट राजनीति का कभी समर्थन नहीं किया। इसकी झलक गत लोकसभा चुनाव में जनता ने दिखा दी थी। बड़े-बड़े दावे करनेवाली भाजपा की हालत खराब हो गई और उसके नेताओं की बोलती बंद हो गई थी। राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस बार की लड़ाई महाराष्ट्र प्रेमियों और महाराष्ट्र द्रोहियों के बीच की है। स्वाभिमानी मतदाता कभी भी महाराष्ट्र की शान के साथ समझौता नहीं कर सकते। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम चौंकानेवाले और गंदी राजनीति करनेवाले नेताओं को बड़ा झटका देनेवाले साबित हो सकते हैं।

मतदान का समय और नियम
कल सुबह ७ बजे मतदान प्रकिया शुरू हो जाएगी, जो शाम के ६ बजे तक चलेगी। मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी है। इसके नहीं होने पर विकल्प के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, दिव्यांग कार्ड आदि में से किसी एक का होना अनिवार्य है। सुरक्षा की दृष्टि से वोटर्स को मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा मतदान केंद्र के आसपास भीड़ के जमा होने की मनाही है। वहां झंडे-बैनर या किसी भी अन्य तरह से मतदाताओं को प्रभावित करने पर सख्त रोक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है।

अन्य समाचार