सामना संवाददाता / मुंबई
माहिम विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रत्याशी महेश सावंत के समर्थन में शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में शिवसेना नेता और युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने भाग लिया। उनकी उपस्थिति से शिवसैनिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आदित्य ठाकरे और महेश सावंत ने रास्ते के दोनों ओर चॉल और इमारतों की बालकनी से देख रहे नागरिकों को हाथ उठाकर अभिवादन किया। स्कूल से घर लौटते बच्चे और बस से यात्रा कर रहे यात्रियों ने भी हाथ उठाकर इस शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में महिलाओं, वरिष्ठ शिवसैनिकों के साथ-साथ माहिम क्षेत्र के मुस्लिम और सिख समुदाय के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा कांग्रेस और महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारियों ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवसेना के उपनेता और विधान परिषद के सदस्य सचिन अहिर, सचिव साईनाथ दुर्गे, महिला आघाड़ी की उपनेता विशाखा राऊत और माहिम विधानसभा क्षेत्र के सभी शाखाप्रमुख, उपशाखा प्रमुख और अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे। उम्मीदवार महेश सावंत ने पोर्तुगीज चर्च के पास स्थित प्रबोधनकार ठाकरे की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता दिवाकर रावते भी मौजूद थे। शोभायात्रा की शुरुआत सुबह माहिम मच्छीमार कॉलोनी स्थित शाखा क्रमांक १८२ से हुई। यह शोभायात्रा माहिम मच्छीमार कॉलोनी से होते हुए एस.वी. रोड, सेना भवन और पोर्तुगीज चर्च मार्ग से गुजरकर प्रभादेवी मंदिर पहुंची, जहां दर्शन के साथ इसका समापन किया गया। ढोल-ताशों की गूंज, मोटरसाइकिलों पर सवार पुरुष, नारे लगाती और ढोल-ताशों की ताल पर नृत्य करती महिलाएं, मशाल चिह्न और भगवा झंडे लेकर घोषणाएं करते कार्यकर्ताओं का जबरदस्त जोश देखने को मिला।